1-Indo-Canadian YouTube star and late-night talk show host Lilly Singh sported a "I stand with farmers" mask at the red carpet of 2021 Grammy Awards to reiterate her support to the ongoing farmers agitation in India.
भारतीय-कनाडाई यूट्यूबर और ‘लेट नाइट टॉक शो’ की मेजबान लिली सिंह ने भारत सरकार के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति समर्थन दिखाने वाला मास्क ‘आई स्टैंड विद फार्मर्स’ पहनकर ग्रैमी पुरस्कार 2021 के रेड कॉर्पेट समारोह में शिरकत की।
2-With her four wins at 2021 Grammy Awards, pop diva Beyonce became the most awarded female artiste in the history of the ceremony.
ग्रैमी पुरस्कार 2021 में चार और पुरस्कार जीत कर, पॉप स्टार बियोन्से समारोह के इतिहास में सबसे अधिक पुरस्कार अपने नाम करने वाली महिला बन गई हैं।
3-Veteran Kathakali Exponent Guru Chemancheri Kunhiraman Nair died at nearby Cheliya in Koyilandi. He was 105.
जाने माने कथकली नर्तक गुरु चेमांचेरी कुन्हीरमण नायर का कोइलांडी के चेलिया में निधन हो गया। वह 105 वर्ष के थे।
4-Renowned painter and Padma Bhushan awardee Laxman Pai died in Goa. He was 95.
जाने-माने चित्रकार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मण पाई का गोवा में निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
5-Transformers and Rectifiers (India) has bagged an order worth Rs 108 crore from Power Grid Corporation of India.
ट्रांसफार्मर्स एण्ड रेक्टीफायर्स (इंडिया) ने पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया से 108 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।
6-A joint venture of Adani Group and Welspun Enterprises Ltd has discovered natural gas reserves in an area off the Mumbai coast.
अदाणी समूह और वेलस्पन एंटरप्राइजिज लिमिटेड के संयुक्त उद्यम को मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में आवंटित ब्लॉक में प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है।
7-Shree Cement said its new cement grinding unit in Odisha with a manufacturing capacity of 3 million tonnes per annum (mtpa) has commenced commercial production.
श्री सीमेंट ने कहा कि उसके आडिशा स्थित नये सीमेंट ग्राइडिंग कारखाने में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो गया, इस इकाई की क्षमता 30 लाख टन सालाना है।
8-The All-India Chess Federation (AICF) will organise the inagural edition of the Punjab International Grandmasters tournament in Jalandhar later this year.
अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) इस साल के अंत में जालंधर में पंजाब अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर्स टूर्नामेंट के शुरूआती चरण का आयोजन करेगा।
9-Kosovo''s Foreign Ministry said it has formally opened its embassy to Israel in the disputed city of Jerusalem.
कोसोवो के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने इजराइल के विवादास्पद शहर यरूशलम में अपना दूतावास खोला है।
10-Tamil Nadu’s CA Bhavani Devi has become the first-ever Indian fencer to qualify for the Tokyo Olympic Games.
तमिलनाडु की सीए भवानी देवी टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बन गई हैं।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU