1-Jammu and Kashmir Lieutenant Governor Manoj Sinha presented the President''s Police Medals for gallantry and distinguished and meritorious service to serving and retired Jammu and Kashmir Police officials.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सेवारत तथा सेवानिवृत अधिकारियों को वीरता और उत्कृष्ट तथा मेधावी सेवा के लिये राष्ट्रपति पुलिस पदकों से सम्मानित किया।
2-The Law Ministry notified the elevation of 10 additional judges of the Allahabad High Court as permanent judges, while seven new additional judges were appointed to the high court.
कानून मंत्रालय ने इलाहबाद उच्च न्यायालय के 10 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीशों के तौर पर नियुक्त करने और सात नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है।
3-North Korea test-fired its first ballistic missiles since President Joe Biden took office.
उत्तर कोरिया ने अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन के पदभार संभालने के बाद पहली बार बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया।
4-China has imposed sanctions against 10 individuals and four entities of the European Union (EU), saying they had severely harmed Beijing's "sovereignty and interests and maliciously spread lies and disinformation".
चीन ने यूरोपीय संघ में ऐसे 10 व्यक्तियों और 4 संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया, जिन्होंने चीन की प्रभुसत्ता और हितों को नुकसान पहुंचाया, बुरी इच्छा से चीन के बारे में झूठी व गलत सूचनाएं फैलाई हैं।
5-India's insurance sector regulator has permitted general and health insurers to issue short term coronavirus specific health insurance policies, including the Corona Kavach Policy and Corona Rakshak Policy till September 30.
भारत के बीमा क्षेत्र के नियामक ने सामान्य और स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं को छोटी अवधि की कोरोनावायरस इंश्योरेंस पॉलिसी जारी करने की 30 सितंबर तक के लिए अनुमति दे दी है, इसमें कोरोना कवच पॉलिसी और कोरोना रक्षक पॉलिसी शामिल हैं।
6-Three-time IPL champions Chennai Super Kings unveiled a new-look jersey that features camouflage as a tribute to the country's armed forces.
आईपीएल का तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की, जिसमें भारतीय सेना को सम्मान देते हुए उसका 'कैमॉफ्लॉज' भी डाला गया है।
7-Nepal and Bangladesh have signed four agreements to enhance their ties in areas such as tourism, connectivity and cultural exchange.
नेपाल और बांग्लादेश ने पर्यटन, संपर्क और सांस्कृति आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
8-The NHAI will develop more than 600 world-class wayside amenities for commuters along national highways in the next five years.
एनएचएआई अगले पांच साल में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे यात्रियों के लिये वैश्विक स्तर की सुविधाओं के साथ 600 से अधिक केंद्र विकसित करेगा।
9-Power Minister R K Singh launched GRAM UJALA scheme in Varanasi, under which LED bulbs are distributed to households at a price of Rs 10 per piece.
बिजली मंत्री आर के सिंह ने वाराणसी में ग्राम उजाला योजना की शुरूआत की, जिसके तहत गांवों में परिवारों को 10 रुपये मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के एलईडी बल्ब उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
10-Adani Green Energy has signed definitive agreements with Sterling & Wilson for the acquisition of 100 per cent stake in two special purpose vehicles (SPVs) that own 75 MW operating solar projects in Telangana.
अडाणी ग्रीन एनर्जी ने दो विशेष उद्देश्यीय इकाइयों (एसपीवी) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर स्टर्लिंग एंड विलसन के साथ समझौता किया है, ये दोनों एसपीवी तेलंगाना में 75 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं का संचालन करती हैं।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU