Dear Readers,
Mahendras has started special quizzes for IBPS & SBI Exam so that you can practice more and more to crack the examination. This IBPS & SBI Exam special quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination. Here we are providing you the important question of reasoning ability for the IBPS & SBI Exam.
Q.1-5. Study the given information carefully and answer the questions given below:
Seven person P, Q, R, S, T, U and V conduct workshop on Developing Managerial skills in seven different companies A1, A2, A3, A4, A5, A6 and A7 on a different day of the week from Monday to Sunday. The order of persons, companies and days of the week are not necessarily the same as given.
U does not conduct workshop for companies A2 and A5 and conducts on the immediate next day when T conducts. Q does not conduct workshop for company A7. T conducts the workshop for Company A3. S conducts workshop on Monday but not for Company A5 and A7. R conducts workshop for Company A6 but not on Tuesday. V organizes workshop in Company A4 on Saturday. Q does not conduct workshop for company A2 and conducts on the immediate next day when S conducts. Only one person conduct workshop for company between T and P. The workshop of company A2 conduct after the workshop of company A3.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U और V सात अलग-अलग कंपनियों A1, A2, A3, A4, A5, A6 और A7 में प्रबंधकीय कौशल का विकास करने के लिए सोमवार से रविवार तक सप्ताह के अलग-अलग दिन पर कार्यशाला आयोजित की जाती हैं। व्यक्ति, कंपनी और सप्ताह के दिनों का क्रम जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
U, A2 और A5 कंपनियों के लिए कार्यशाला आयोजित नहीं करता है और T के तुरंत अगले दिन आयोजित करता है। Q, कंपनी A7 के लिए कार्यशाला आयोजित नहीं करता है। T, कंपनी A3 के लिए कार्यशाला आयोजित करता है। S सोमवार को कार्यशाला आयोजित करता है लेकिन कंपनी A5 और A7 के लिए कार्यशाला आयोजित नहीं करता है। R, कंपनी A6 के लिए कार्यशाला आयोजित करता है लेकिन मंगलवार को कार्यशाला आयोजित नहीं करता है। V शनिवार को कंपनी A4 में कार्यशाला आयोजित करता है। Q, A2 के लिए कार्यशाला आयोजित नहीं करता है और S के तुरंत अगले दिन आयोजित की जाती है। T और P के बीच केवल एक व्यक्ति कार्यशाला आयोजित करता है। कंपनी A2 की कार्यशाला, कंपनी A3 की कार्यशाला के बाद आयोजित की जाती है।
Q-1 Who the following conducts workshop on Wednesday?
(1) R
(2) S
(3) T
(4) Either S or T
(5) None of these
Q-1 निम्नलिखित में से कौन बुधवार को कार्यशाला आयोजित करता है?
(1) R
(2) S
(3) T
(4) या तो S या T
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-2 On which day does U conduct the workshop?
(1) Sunday
(2) Saturday
(3) Tuesday
(4) Monday
(5) None of these
Q-2 U कार्यशाला का संचालन किस दिन करता है?
(1) रविवार
(2) शनिवार
(3) मंगलवार
(4) सोमवार
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-3 R conducts workshop on which day?
(1) Saturday
(2) Sunday
(3) Tuesday
(4) Thursday
(5) None of these
Q-3 R किस दिन कार्यशाला आयोजित करता है?
(1) शनिवार
(2) रविवार
(3) मंगलवार
(4) गुरुवार
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-4 Which of the following combinations of person-company and day is correct?
(1) V-A2-Wednesday
(2) P-A2-Monday
(3) V-A5-Monday
(4) V-A4-Sunday
(5) None of these
Q-4 व्यक्ति-कंपनी और दिन निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(1) V-A2-बुधवार
(2) P-A2- सोमवार
(3) V-A5-सोमवार
(4) V-A4-रविवार
(5) इनमें से कोई नहीं
Q-5 Who conducts workshop for Company A2 and on which day?
(1) P, Thursday
(2) P, Tuesday
(3) S, Saturday
(4) S, Sunday
(5) None of these
Q-5 कंपनी A2 के लिए कौन कार्यशाला आयोजित करता है और किस दिन?है?
(1) P, गुरुवार
(2) P, मंगलवार
(3) S, शनिवार
(4) S, रविवार
(5) इनमें से कोई नहीं
Q.6-10. Study the given information carefully and answer the questions given below:
Eight friends A, B, C, D, E, F, G and H; are having different weights (in kgs.) viz. 20, 30, 40, 50, 60, 65, 68 and 70; but not necessarily in the same order.
Either the weight of B or H is 50 kgs. Either the weight of C or H is 20 kgs. Either the weight of D or G is 30 kgs. Neither the weight of C nor A is 60 kgs. Neither the weight of C nor E is 68 kgs. Neither the weight of F nor H is 40 kgs. Neither the weight of B nor A is 70 kgs. Neither the weight of D nor A is 68 kgs. Neither the weight of B nor E is 50 kgs. Neither the weight of B nor G is 68 kgs. Neither the weight of D nor E is 60 kgs. The weight of E is 40 kgs. The weight of D is not 70 kgs.
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ दोस्त A, B, C, D, E, F, G और H; अलग-अलग वजन 20, 30, 40, 50, 60, 65, 68 और 70; (किग्रा) के हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो।
या तो B या H का वजन 50 किलोग्राम है। या तो C या H का वजन 20 किलोग्राम है। या तो D या G का वजन 30 किलोग्राम है। न तो C और न ही A का वजन 60 किलोग्राम है। न तो C और न ही E का वजन 68 किलोग्राम है। न तो F और न ही H का वजन 40 किलोग्राम है। न तो B और न ही A का वजन 70 किलोग्राम है। न तो D और न ही A का वजन 68 किलोग्राम है। न तो B और न ही E का वजन 50 किलोग्राम है। न तो B और न ही G का वजन 68 किलोग्राम है। न तो D और न ही E का वजन 60 किलोग्राम है। E का वजन 40 किलोग्राम है। D का वजन 70 किलोग्राम नहीं है।
Q-6 What is the weight of C (in kgs.)?
(1) 65
(2) 50
(3) 20
(4) 68
(5) 70
Q-6 C का वजन कितना है (किलोग्राम में)?
(1) 65
(2) 50
(3) 20
(4) 68
(5) 70
Q-7 The weight of F is ______(in kgs.)?
(1) 68
(2) 20
(3) 30
(4) 50
(5) 70
Q-7 F का वजन ______ (किलोग्राम में) है ?
(1) 68
(2) 20
(3) 30
(4) 50
(5) 70
Q-8 The weight of H is ______(in kgs.)?
(1) 68
(2) 20
(3) 30
(4) 50
(5) 70
Q-8 H का वजन ______ (किलोग्राम में) है ?
(1) 68
(2) 20
(3) 30
(4) 50
(5) 70
Q-9 The weight of G is ______(in kgs.)?
(1) 68
(2) 70
(3) 20
(4) 65
(5) 50
Q-9 G का वजन ______ (किलोग्राम में) है ?
(1) 68
(2) 70
(3) 20
(4) 65
(5) 50
Q-10 The total weight of D and E is ______(in kgs.)?
(1) 120
(2) 70
(3) 90
(4) 50
(5) 123
Q-10 D और E का कुल वजन ______ (किलोग्राम में) है?
(1) 120
(2) 70
(3) 90
(4) 50
(5) 123
EXPLANATION:-
Q.1-5.
Q.1.(3)
Q.2.(5)
Q.3.(2)
Q.4.(5)
Q.5.(5)
Q.6-20.
Q.6.(3)
Q.7.(1)
Q.8.(4)
Q.9.(2)
Q.10.(2)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU