Dear Readers,
As SSC CGL & MTS notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of quizzes are based on the latest pattern of the SSC CGL & MTS examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.
(1) The difference between compound interest and simple interest on a certain sum in 2 years at 8% rate of interest per annum, the sum is
किसी धनराशि पर 8% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर रु.768 है, वह धनराशि है
(A) Rs. 180000
(B) Rs. 170000
(C) Rs. 160000
(D) Rs. 150000
(2) The total capacity of a tank is 200 litres. At present it is 60 % full with water. Some water is taken from the tank and it is found that the tank is now 35 % full. Find the quantity of water taken.
एक टैंक की कुल क्षमता 200 लीटर है। वर्तमान में यह पानी से 60% भरा हुआ है। कुछ पानी टैंक से निकाल लिया जाता है और यह पाया जाता है कि टैंक अब 35% भरा हुआ है। पानी की निकाली गयी मात्रा ज्ञात कीजिये।
(A) 31
(B) 21
(C) 32
(D) 24
(3) In an election, there are a total of 80000 voters and there are two candidates, X and Y. 80 % of the voters go for polls out of which 60 % vote for X. How any votes does Y get?
एक चुनाव में, कुल 80000 मतदाता हैं और दो उम्मीदवार X और Y हैं। 80% मतदाता मतदान के लिए जाते हैं, जिनमें से 60% X के लिए मतदान करते हैं। Y को कितने वोट मिलते हैं?
(A) 26500
(B) 25600
(C) 25000
(D) 24000
(4) A sum of Rs 300 is divided among P, Q and R in such a way that Q gets Rs 30 more than P and R gets Rs 60 more than Q. The ratio of their share is –
300 रूपये की राशि P, Q और R में इस प्रकार बांटी गई है कि Q को P से 30 रूपये अधिक मिलते हैं और R को Q से 60 रूपये अधिक मिलते हैं। उनके हिस्से का अनुपात है-
(A) 2 : 3 : 5
(B) 3 : 2 : 5
(C) 2 : 5 : 3
(D) 5 : 2 : 3
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 15
(6) The compound interest on a sum of money for 2 years is Rs. 615 and the simple interest for the same period is Rs. 600. Find the principal.
किसी धनराशि पर 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 615 रू. है और उतनी ही अवधि का साधारण ब्याज 600 रू. है। मूल धनराशि ज्ञात कीजिए।
(A) Rs. 6,500
(B) Rs. 6,000
(C) Rs. 8,000
(D) Rs. 9,500
(A) 11
(B) 10
(C) 9
(D) 8
(8) Solid metal sphere of diameter 42 cm is melted and a wire is formed, whose diameter is 7 mm. Find the length of the wire.
42 सेमी. व्यास की ठोस धातु के गोले को पिघलाया जाता है और एक तार बनाया जाता है, जिसका व्यास 7 मिमी. होता है । तार की लम्बाई ज्ञात कीजिये ।
(A) 2016 cm.
(B) 2016 m.
(C) 1008 cm.
(D) 1008 m.
(9) An article of cost price Rs. 8000 is marked at Rs. 11200 after allowed a discount of x % a profit of 12% is made the value of x is –
एक वस्तु का क्रय मूल्य 8000 रू. तथा अंकित मूल्य 11200 रू. है। उस वस्तु पर x% की छूट देने पर 12% का लाभ होता है x का मान है –
(A) 21%
(B) 20%
(C) 22%
(D) 23%
(10) What interest will obtain on Rs. 4600 in 5 years at 4.5% annual rate of simple interest?
4.5% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से रु. 4600 पर 5 वर्षों में कितना ब्याज मिलेगा?
(A) रु. 1020
(B) रु. 1045
(C) रु. 1035
(D) रु. 1025
Answer Key-
Q-(1) Sol. (B)
Q-(2) Sol. (B)
60 % = 60% of 200 = 120
35% = 35% of 200 = 70
The quantity of water taken = 120 – 70 = 50
Q-(3) Sol. (B)
Q-(5) Sol. (C)
Q-(7) Sol. (B)
y = 3k = 6
x + y = 10
Q-(8) Sol. (D)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU