1-The Reserve Bank of India (RBI) decided to keep key lending rates unchanged for the fifth consecutive time in its April policy review meeting.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपनी अप्रैल की नीति समीक्षा बैठक में लगातार पांचवीं बार प्रमुख ऋण दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया।
2-The Reserve Bank said it expects retail inflation at 5.2 per cent in the first half of the current fiscal.
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसे उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत पर रहेगी।
3-The International Monetary Fund (IMF) has upgraded its growth projection for India to 12.5 per cent for the Financial Year 2021-22.
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने वित्तवर्ष 2021-22 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है।
4-Fatima Rafiq Zakaria, a Padma Shri awardee, renowned journalist, academician and chairman of Maulana Azad Educational Trust and Khairul Islam Trust Mumbai, passed away in Maharashtra's Aurangabad. She was 85.
प्रसिद्ध पत्रकार, शिक्षाविद और मौलाना आज़ाद एजुकेशनल ट्रस्ट की अध्यक्ष और पद्मश्री से सम्मानित फ़ातिमा रफ़ीक ज़कारिया का महाराष्ट्र के औरंगाबाद में निधन हो गया है। वे 85 वर्ष की थी।
5-The Food and Agriculture Organization and the World Food Program have warned that over 27 million people in Congo are suffering from acute hunger, a record high representing almost one-third of the conflict-wracked African nation''s estimated population of 87 million.
खाद्य एवं कृषि संगठन और विश्व खाद्य कार्यक्रम ने आगाह किया है कि कांगो में 2.7 करोड़ से अधिक लोग भीषण भुखमरी से जूझ रहे हैं जो संघर्षरत अफ्रीकी देश की अनुमानित 8.7 करोड़ की आबादी का तकरीबन एक तिहाई हिस्सा है।
6-Union Minister for Chemicals and Fertilizers D. V. Sadananda Gowda has handed over the cheque of Rs. 813.24 crores out of total amount of Rs. 1257.82 crore to MD, HURL in respect of Interest Free Loan to Hindustan Urvarak & Rasayan Ltd (HURL) for the revival of Gorakhpur, Sindri & Barauni projects.
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी परियोजनाओं को चालू करने के लिए हिंदुस्तान ऊर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के प्रबंध निदेशक को 1257.82 करोड़ रुपये की कुल राशि में से 813.24 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण का चेक सौंपा।
7-The Competition Commission of India (CCI) approves the proposed combination relating to acquisition of Principal Asset Management Private Limited, Principal Trustee Company Private Limited and Principal Retirement Advisors Private Limited by Sundaram Asset Management Company Limited.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सुंदरम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा प्रिंसिपल एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल ट्रस्टी कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, प्रिंसिपल रिटायरमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
8-The Vice President, M. Venkaiah Naidu graced the colourful closing ceremony of the 25-day long commemorative Dandi Padyatra as part of Azadi Ka Amrit Mahotsav near National Salt Satyagraha Memorial , Dandi, Gujarat.
उपराष्ट्रपति, एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह मेमोरियल, दांडी, गुजरात के पास आजादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में 25 दिनों तक चले स्मारक दांडी पदयात्रा के रंगारंग समापन समारोह में भाग लिया।
9-India hosted a Meeting of BRICS Finance Ministers and Central Bank Governors virtually.
भारत ने ब्रिक्स वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर की पहली बैठक की वर्चुअल मेजबानी की।
10-The Atal Innovation Mission (AIM), NITI Aayog, and CentreforInnovationsinPublicSystems (CIPS) announced collaboration to reinforce the innovation and entrepreneurship ecosystem in India bydeveloping a database of innovations in public systems for improving public services, amongst other things.
अटल नवप्रवर्तन मिशन (एआईएम), नीति आयोग, और सार्वजनिक प्रणालियों में नवाचारों का केंद्र (सीआईपीएस) ने सार्वजनिक सेवाओं में सुधार के लिए अन्य चीजों के साथ, सार्वजनिक प्रणालियों में नवाचारों के एक डेटाबेस का विकास करके भारत में नवाचार और उद्यमिता इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए सहयोग की घोषणा की।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU