mahendras

Subscribe Mahendras Youtube Channel | Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

Daily Current Affairs | 17-04-2021

Swati Mahendras


1-Prime Minister Narendra Modi addressed the Association of Indian Universities' 95th Annual Meet and National Seminar of Vice-Chancellors through video conferencing. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं वार्षिक बैठक और कुलपतियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया।


2-Japan's government decided to start releasing massive amounts of treated radioactive water from the wrecked Fukushima nuclear plant into the Pacific Ocean in two years. 

जापान की सरकार ने तय किया कि वह तबाह हो चुके फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से शोधित रेडियोधर्मी पानी की बड़ी मात्रा को अगले दो वर्षों में प्रशांत महासागर में छोड़ना शुरू करेगा।


3-Drug major Dr Reddy's Laboratories has received approval from Indian drug regulator for restricted emergency use of Covid-19 vaccine Sputnik in the country. 

प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज को कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक के सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए भारतीय दवा नियामक से मंजूरी मिल गई है।


4-Markets regulator Sebi imposed a penalty of Rs 25 crore on Yes Bank in the matter of misselling the lender's AT-1 bonds few years ago. 

बाजार नियामक सेबी ने कुछ साल पहले भ्रामक जानकारी देकर एटी-1 बांड बेचने के मामले में यस बैंक पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।


5-Niti Aayog''s Atal Innovation Mission (AIM) and Embassy of Denmark in India signed an agreement to jointly work towards promoting innovation and entrepreneurship among aspiring entrepreneurs. 

नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) और भारत में डेनमार्क के दूतावास ने आगे बढ़ने को इच्छुक उद्यमियों के बीच नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये।


6-Sri Lanka signed an agreement with the state-run China Development Bank for a loan of $ 500 million. 

श्रीलंका ने 50 करोड़ डॉलर के कर्ज को लेकर चीन के सरकारी चाइना डेवलपमेंट बैंक के साथ समझौता किया।


7-A Skill India pavilion was inaugurated virtually at the Kumbh Mela in Haridwar to guide the youth on various opportunities available to them. 

देश के युवाओं को कौशल अवसरों की ओर प्रेरित करने तथा उन्हें उनका अधिकाधिक लाभ दिलाने की द्रष्टि से हरिद्वार महाकुंभ मेले में स्किल इंडिया पैवेलियन का वर्चुअल उदघाटन किया गया।


8-Commerce & Industry Minister Piyush Goyal launched DGFT ‘Trade Facilitation’ Mobile App, for promoting ease of doing business and providing quick access to information to importers/exporters. 

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के तहत आयातकों / निर्यातकों तक सूचनाओं की तुरंत पहुंच प्रदान करने के लिए डीजीएफटी का व्यापार सुविधा मोबाइल ऐप लॉन्च किया।


9-The President appointed Sushil Chandra the senior-most Election Commissioner, as the Chief Election Commissioner in the Election Commission of India. 

राष्ट्रपति ने वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्र को भारतीय निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया।


10-A team of scientists from Indian Council for Agricultural Research (ICAR) has been awarded for Excellence in Dissemination of agricultural practices and technologies from Lab to Farm by Agriculture Today, a National Agriculture Magazine. 

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों की एकटीम को खेती करने के तरीकों को प्रयोगशाला से खेत तक ले जाने संबंधी जानकारी का प्रसार करने में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए एक राष्ट्रीय कृषि पत्रिका एग्रीकल्चर टुडे की ओर से पुरस्कृत किया गया है।



For more such current affairs - Click here

You can also watch our current affair videos- Click here

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.