1-The United States Senate to confirm Indian-American Vanita Gupta as associate attorney general, making her the first person of colour to occupy the third highest position at the Department of Justice.
अमेरिका की संसद ने सहयोगी अटॉर्नी जनरल के पद के लिए भारतीय मूल की अमेरिकी वनीता गुप्ता के नाम की पुष्टि की है जिसके बाद वह पहली अश्वेत व्यक्ति बन गई हैं जो न्याय मंत्रालय में तीसरे सबसे बड़े पद पर काबिज होंगी।
2-Senior Congress leader and former Delhi government minister A.K. Walia died. He was 72.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का निधन हो गया। वह 72 साल के थे।
3-India's Comptroller and Auditor General GC Murmu has been chosen as the external auditor by a prestigious intergovernmental organisation working for the elimination of chemical weapons.
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक जीसी मुर्मू को रासायनिक हथियारों के समापन के प्रतिष्ठित अंतर सरकारी संगठन ने बाहरी लेखा-परीक्षक के रूप में चुना है।
4-Noted Islamic scholar Maulana Wahiduddin Khan has passed away. He was 96.
जाने-माने इस्लामिक विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का निधन हो गया है। वे 96 वर्ष के थे।
5-Nine Bangladeshis feature in the Forbes 30 under 30 list of innovators in 10 industries for Asia.
बांग्लादेश के 9 नवोन्वेषकों ने एशिया से संबंधित दस उद्योगों के लिए फोर्ब्स अंडर-30 इनोवेटर्स की 30 व्यक्तियों की सूची में स्थान प्राप्त किया है।
6-Miguel Díaz-Canel to succeed Raúl Castro as the President of Cuba.
मिगेल डियाज कैनेल, राउल कास्त्रो की जगह क्यूबा के नए राष्ट्रपति होंगे।
7-The Indian Air Force (IAF) said the fifth batch of the Rafale aircraft arrived in India after flying a distance of almost 8,000 km from France.
वायुसेना ने कहा कि राफेल विमान की पांचवीं खेप फ्रांस से लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंच गई है।
8-Australia announced three cyber projects with India as it launched its International Cyber and Critical Technology Engagement Strategy, setting the goal for a safe, secure and prosperous Australia, Indo-Pacific and the world.
आस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी गठजोड़ की शुरूआत करते हुए भारत के साथ तीन साइबर परियोजनाओं की घोषणा की, इस पहल का मकसद सुरक्षित और समृद्ध आस्ट्रेलिया, हिंद-प्रशांत और विश्व है।
9-State-owned Jammu & Kashmir Bank said non-executive non-independent director Rigzian Sampheal has resigned from its board.
सार्वजनिक क्षेत्र के जम्मू-कश्मीर बैंक के गैर- कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक रिग्जियन सैम्फाइल ने बैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है।
10-Indiabulls Housing Finance Ltd (IBH) has entered into a strategic co-lending partnership with housing finance major HDFC Ltd to offer housing loans to homebuyers at competitive rates.
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (आईबीएच) तथा आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. ने रणनीतिक सह-ऋण भागीदारी की है इसके तहत प्रतिस्पर्धी दरों पर आवास ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU