1-The remnants of an out of control and China's biggest rocket re-entered the Earth’s atmosphere with most of its parts burned up and disintegrated over the Indian Ocean near the Maldives.
चीन के अनियंत्रित हुए सबसे बड़े रॉकेट ‘लॉन्ग मार्च’ का मलबा पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर गया और इसके ज्यादातर अवशेष जल गए तथा मालदीव के पास हिंद महासागर में गिर गए।
2-Aryna Sabalenka beat world number one Ashleigh Barty 6-0 3-6 6-4 in the Madrid Open final.
आर्यना सबलेंका ने मैड्रिड ओपन के फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी को 6-0 3-6 6-4 से हराया।
3-India and the European Union announced the resumption of talks for a free trade agreement, eight years after its suspension, and agreed to launch negotiations for two key pacts on investment protection and geographical indications.
भारत और यूरोपीय संघ ने आठ वर्ष के अंतराल के बाद मुक्त कारोबार समझौता (एफटीए) पर बातचीत शुरू करने की घोषणा की। साथ ही निवेश सुरक्षा तथा भौगोलिक संकेत के विषय पर दो महत्वपूर्ण समझौते पर वार्ता शुरू करने पर भी सहमति जतायी।
4-The Supreme Court has constituted a 12-member National Task Force of top medical experts to formulate a methodology for allocation of oxygen to states and union territories for saving lives of COVID-19 patients and to facilitate a public health response to the pandemic.
उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 के मरीजों की जान बचाने और लोक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया में मदद के लिए ऑक्सीजन के आवंटन पर कार्यप्रणाली तैयार करने के संबंध में शीर्ष चिकित्सा विशेषज्ञों के 12 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यबल का गठन किया है।
5-Lewis Hamilton took a 100th career pole position by edging out Red Bull's Max Verstappen in qualifying at the Spanish Grand Prix.
लुईस हैमिल्टन ने स्पेनिश ग्रांप्री के क्वालीफाइंग मुकाबले में रेड बुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन को पछाड़ कर करियर में 100वीं बार पोल पोजिशन हासिल किया।
6-Well-known Yoga guru Swami Adhyatmananda, who headed Ahmedabad-based Sivananda Ashram, died of COVID-19. He was 77.
अहमदाबाद स्थित शिवानंद आश्रम के प्रमुख योग गुरु स्वामीआध्यात्मानंद का कोविड-19 के चलते निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
7-Megha Engineering and Infrastructures Ltd is currently setting up a 30 tonne per day capacity Cryogenic Oxygen Liquefaction Plant and it will be installed and commissioned at ITCs paper manufacturing unit in Bhadrachalam.
मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड 30 टन प्रतिदिन की क्षमता का ‘क्रायोजेनिक ऑक्सीजन तरलीकरण संयंत्र लगा रही है और इसे भद्राचलम में आईटीसी के कागज कारखाने में लगाया जा रहा है।
8-An anti-COVID-19 therapeutic application of the drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) has been developed by Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences (INMAS), a lab of Defence Research and Development Organisation (DRDO), in collaboration with Dr Reddy’s Laboratories (DRL), Hyderabad.
डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज (डीआरएल), हैदराबाद के सहयोग से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेज (आईएनएमएएस) द्वारा दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) का एक एंटी-कोविड-19 चिकित्सकीय अनुप्रयोग विकसित किया गया है।
9-Former India hockey player and coach MK Kaushik died of Covid-19 in New Delhi. He was 66.
भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी और कोच एम के कौशिक का नई दिल्ली में कोविड-19 से निधन हो गया। वह 66 साल के थे।
10-The Indian and Indonesian Navies conducted Passage Exercise (PASSEX) in the southern Arabian sea.
भारतीय और इंडोनेशियाई नौसेना ने दक्षिण अरब सागर में ‘पैसेज एक्सरसाइज’ (पैसेक्स) किया।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU