1-Former Haryana minister and veteran BJP leader Kamla Verma died. She was 93.
2-Former Uttar Pradesh chief secretary Anup Chandra Pandey has been appointed as Election Commissioner of India.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को भारत का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
3-Minister for Petroleum & Natural Gas and Steel Dharmendra Pradhan dedicated to the nation GAIL group’s 201 CNG stations across the Country.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने देश में गेल समूह के 201 सीएनजी स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया।
4-Minister for Petroleum & Natural Gas and Steel Dharmendra Pradhan inaugurated the commencement of PNG supply in Jhansi and Mobile Refueling Units (MRUs)for refueling vehicles at Raigad.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने झांसी में पीएनजी आपूर्ति व्यवस्था का उद्घाटन किया तथा रायगड़ मे वाहनों में ईंधन भरने के लिए मोबाइल ईंधन भराई इकाइयों (एमआरयू) का भी उद्घाटन किया।
5-Convergence Energy Services Limited (CESL), a wholly owned subsidiary of Energy Efficiency Services Limited (EESL) under Ministry of Power has signed a Memorandum of Understanding (MoU) with the Administration of Union Territory (UT) of Ladakh, to make it a clean and green UT. Under the MoU, various clean energy and energy efficiency programmes will be implemented.
विद्युत मंत्रालय के तहत एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने लद्दाख केन्द्र - शासित प्रदेश को एक स्वच्छ और हरा – भरा केन्द्र - शासित प्रदेश बनाने के लिए इस केन्द्र - शासित प्रदेश (यूटी) के प्रशासन के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
6-NITI Aayog and Piramal Foundation launched Surakshit Hum Surakshit Tum Abhiyaanin 112 Aspirational Districts to assist district administrations in providing home-care support to Covid-19 patients who are asymptomatic or have mild symptoms.
नीति आयोग और पिरामल फाउंडेशन ने 112 आकांक्षी जिलों में सुरक्षित हम सुरक्षित तुम अभियान की शुरुआत की, जिससे जिला प्रशासन को कोविड-19 के ऐसे मरीजों को होम-केयर सहायता उपलब्ध कराने में सहयोग मिल सके, जो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं।
7-Colonel Assimi Goita, who led a military coup in Mali last month, has been officially sworn in as the West African nation Transitional President.
पिछले महीने माली में सैन्य तख्तापलट का नेतृत्व करने वाले कर्नल असिमी गोइता को आधिकारिक तौर पर पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र के राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है।
8-The International Olympic Committee (IOC) approved the list of 29 refugee athletes who will compete at the Tokyo Olympics under the Olympic flag.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने आगामी टोक्यो ओलंपिक में ओलंपिक झंडे तले प्रतिस्पर्धा करने के लिए 29 रिफ्यूजी एथलीटों के नामों को अपनी मंजूरी दे दी।
9-The second edition of the Lanka Premier League (LPL) T20 tournament will be held in a bio-secure environment between July 30 and August 22.
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) टी20 टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का आयोजन 30 जुलाई से 22 अगस्त तक किया जाएगा।
10-Pakistan pacer Hasan Ali, Sri Lankan spinner Praveen Jayawickrama and Bangladesh wicket-keeper batsman Mushfiqur Rahim were nominated for the ICC men's Player of the Month award for May.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली, श्रीलंका के स्पिनर प्रवीण जयविक्रम और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को मई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित किया गया।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU