1-US President Joe Biden has nominated an Indian-American civil rights attorney Sarala Vidya Nagala as a federal judge in the State of Connecticut.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए भारतीय-अमेरिकी नागरिक अधिकार अधिवक्ता सरला विद्या नगाला को नामित किया है।
2-Anchor investor Bay Tree India Holdings I LLC has sold over a 2 per cent stake in private sector lender Yes Bank through open market transactions.
एंकर निवेशक बे ट्री इंडिया होल्डिंग्स आई एलएलसी ने खुले बाजार के लेनदेन के जरिए निजी क्षेत्र के यस बैंक में दो प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेची है।
3-Drug firm Jubilant Pharmova said its subsidiary has inked a pact with US-based Ocugen Inc to manufacture COVID-19 vaccine Covaxin for the US and Canadian markets.
दवा कंपनी जुबिलेंट फार्मोवा ने कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई ने अमेरिका तथा कनाडा के बाजारों के लिये कोविड-19 टीका कोवैक्सीन बनाने को लेकर अमेरिकी फर्म ओक्यूजेन इंक के साथ समझौता किया है।
4-The Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) has allowed subscribers to withdraw the entire accumulated pension wealth without purchasing annuity if the pension corpus is less than Rs 5 lakh.
पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने पेंशन कोष की राशि पांच लाख रुपये से कम होने की स्थिति में अंशधारकों को बिना कोई पेंशन प्लान खरीदे समूची राशि निकालने की अनुमति दे दी है।
5-Twitter has appointed an interim Chief Compliance Officer and the details of the official will be shared with the IT Ministry directly soon.
ट्विटर ने भारत के लिए अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त कर लिया है और जल्द ही अधिकारी का ब्यौरा सीधे सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझा किया जाएगा।
6-The government launched a website for giving clearance to trusted products that telecom operators can install in their network under the National Security Directive on telecommunication sector.
सरकार ने उन विश्वस्त उत्पादों को मंजूरी देने के लिए एक वेबसाइट शुरू की जिन्हें दूरसंचार ऑपरेटर दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े राष्ट्रीय सुरक्षा निर्देश के तहत अपने नेटवर्क में लगा सकते हैं।
7-The Department for Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) has issued a draft technical report of a working group which suggests revising wholesale price index base year from 2011-12 to 2017-18 and proposes addition of about 480 new items such as medicinal plants, pen drive, lifts, gymnasium equipment, and certain motorcycle engines in the new series.
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने एक कार्य समूह की तकनीकी मसौदा रिपोर्ट को जारी किया है जिसमें थोक मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष को 2011- 12 से बदलकर 2017- 18 करने का सुझाव दिया गया है, इसके साथ ही रिपोर्ट में औषधीय पौधों, पेन ड्राइव, व्यापारशाला के उपकरण और मोटरसाइकिल के कुछ इंजनों सहित 480 नई वस्तुओं को उसमें शामिल करने का प्रस्ताव भी किया गया है।
8-A law which provides stringent punishment for forcible or fraudulent religious conversion through marriage came into force in Gujarat.
गुजरात में विवाह के जरिये धर्मांतरण कराने के खिलाफ कड़ी सजा के प्रावधान वाला कानून लागू हो गया।
9-The Indian Army conducted a successful trial by moving a military train loaded with vehicles and equipment from New Rewari to New Phulera on the western dedicated freight corridor, proving its efficacy in enhancing the mobilisation capacity of the armed forces.
भारतीय सेना ने पश्चिमी ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर न्यू रेवाड़ी से न्यू फुलेरा तक वाहनों और उपकरण से भरी सैन्य ट्रेनों को चलाकर सफल परीक्षण किया, इसने सशस्त्र बलों को जुटाने की क्षमता बढ़ाने में अपनी प्रभावकारिता साबित की।
10-Retired IAS officer T C Gupta took the oath of office as the chief commissioner of the Haryana Right to Service Commission.
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी टी सी गुप्ता ने ‘हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग’ के मुख्य आयुक्त के तौर पर पद की शपथ ली।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU