1-NTPC Ltd, India’s largest energy integrated company under Ministry of Power anchored a two day workshop on Green Hydrogen, one of the most popular and demanding fields in the current times and considered to be the next carrier of energy.
बिजली मंत्रालय के तहत भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा समेकित कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने ग्रीन हाइड्रोजन, जो वर्तमान समय में सबसे लोकप्रिय तथा मांग वाले क्षेत्रों में से एक तथा ऊर्जा की अगली वाहक मानी जाती है, पर दो दिवसीय ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया।
2-The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Narendra Modi has approved anAgreement between the Republic of India and Saint Vincent and The Grenadines for the Exchange of Information and Assistance in Collection with respect to Taxes.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत गणराज्य तथा सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस के बीच करों के संबंध में सूचना के आदान-प्रदान और संग्रह में सहायता के लिए एक समझौते को मंजूरी दी है।
3-Union Cabinet approved allocation of additional foodgrain under Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana, Phase IV for another period of five months.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के चौथे चरण के लिए पांच और महीनों के लिए अतिरिक्त अनाज के आवंटन की मंजूरी दी है।
4-Enforcement Directorate has transferred, attached and seized assets of over 9,371 crore rupees to Public Sector Banks who suffered loss due to the bank fraud by Vijay Mallya, Nirav Modi and Mehul Choksi.
प्रवर्तन निदेशालय ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैकों को धोखाधड़ी करके नुकसान पहुंचाने के एवज में विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 9 हजार 371 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हस्तांतरित, कुर्क और जब्त की है।
5-Union Cabinet has approved merger and transfer all assets, liabilities, rights and obligations of Central Railside Warehouse Company Limited (RWC) with Central Warehousing Corporation (CWC).
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (सीडब्ल्यूसी) और सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड (आरडब्ल्यूसी) की सभी संपत्तियों, देनदारियों, अधिकारों और दायित्वों के विलय और हस्तांतरण की मंजूरी दी है।
6-The CPI (Maoist) Telangana state Committee secretary Haribhushan has died. He was 50.
भाकपा (माओवादी) तेलंगाना प्रदेश समिति के सचिव हरिभूषण का निधन हो गया है। वह 50 वर्ष का था।
7-In a first, the high-value Lakadong turmeric and ginger powder were shipped to the Netherlands and the United Kingdom, Agriculture Minister Banteidor Lyngdoh said.
मेघालय के मंत्री बांटीडोर लिंगदोह ने बताया कि लकाडोंग हल्दी और अदरक पाउडर को पहली बार नीदरलैंड और ब्रिटेन को निर्यात किया गया है।
8-Women's rugby sevens captain Sarah Hirini and two-time Olympic rowing gold medalist Hamish Bond will carry the New Zealand flag at the opening ceremony of the Tokyo Games.
महिला रग्बी टीम की कप्तान सारा हिरिनी और रोइंग में दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हामिश बॉन्ड तोक्यो खेलों के उद्घाटन समारोह में न्यूजीलैंड के ध्वजवाहक होंगे।
9-Sri Lanka's former prime minister Ranil Wickremesinghe was sworn in as an MP for a record ninth consecutive time, creating history as the only politician in the country to have entered every Parliament since 1977.
श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने देश की राजनीति में इतिहास रचते हुए लगातार नौवीं बार सांसद के तौर पर शपथ ली, वह वर्ष 1977 के बाद से लगातार संसद पहुंचने वाले देश के पहले नेता बन गए हैं।
10-Moody's Investors Service slashed India's growth projection to 9.6 per cent for 2021 calendar year, from its earlier estimate of 13.9 per cent.
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2021 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 9.6 प्रतिशत कर दिया है, जो पिछले अनुमान के मुताबिक 13.9 प्रतिशत था।
For more such current affairs - Click here
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU