Dear Readers,
As SSC CGL & MTS notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of quizzes are based on the latest pattern of the SSC CGL & MTS examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.
(1) In a mixture of milk and water, 15% contains milk and another mixture of milk and water, 35 % contains milk. In what ratio should these two mixed to obtain 30% milk in the resultant mixture?
दूध और पानी के मिश्रण में , 15% दूध है और दूसरे दूध और पानी के मिश्रण में , 35% दूध है दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाना होगा जिससे परिणामी मिश्रण में 30% दूध हो ?
A. 1:2
B. 3:1
C. 1:3
D. 2:1
(2) A person purchased 1st type of rice at Rs. 2500/kg and 2nd type of rice at Rs. 1500/kg. In what ratio should he mixed both type of rice so as to cost of mixture becomes 2250/kg?.
एक व्यक्ति एक प्रकार के चावल 2500 रुपये /किग्रा की दर से और दुसरे प्रकार का चावल 1500रुपये / किग्रा की दर से खरीदता है , तो उसे दोनों प्रकार के चावल को किस अनुपात में मिलाना होगा जिससे मिश्रण का मूल्य 2250 रुपये /किग्रा हो जाए ?
A. 1:4
B. 4:1
C. 3:1
D. 1:3
(3) Three person P,Q and R are assigned for a work. P and Q together can do it in 40 days, Q and R can do it in 36 days and all three together can do that work in 24 days. Then find in how many days Q alone can do the same work?
तीन व्यक्ति P,Q और R को एक कार्य पे लगाया जाता है ,P और Q मिलकर कार्य को 40 दिनों में कर सकते हैं , Q और R मिल कर 36 दिनों मैं कर सकते हैं और तीनो मिलकर पूरा कार्य 24 दिनों में कर सकते हैं , तो बताइए की Q अकेला पूरा कार्य कितने दिनों में करेगा ?
A. 60
B. 90
C. 72
D. 120
(4) Puneet hires three person X, Y and Z to do a piece of work. They can do the piece of work in 50, 75 and 20 days respectively. They started working together for 4 days. After that Z quits the work. In how many days X and Y take to finish the rest of the job?
पुनीत एक कार्य को करने के लिए X,Y और Z को बुलाता है ,वे इस कार्य को क्रमशः 50 ,75 और 20 दिनों में कर सकते हैं , वे एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं लेकिन 4 दिनों के बाद Z कार्य छोड़ कर चला जाता है , तो बताइए की शेष कार्य को X और Y मिल कर कितने दिनों में पूरा करेंगे?
A. 20
B. 30
C. 18
D. 24
(5) A can do 25% of the work in 8 days, B can 1/8th of the work in 12 days. In how many days they can do 75% of the job by working together?
A किसी कार्य के 25% भाग को 8 दिनों में कर सकता है , B उस कार्य के 1/8 भाग को 12 दिनों में कर सकता है . बताइए की कितने दिनों में दोनों मिलकर कार्य का 75% पूरा करेंगे ?
A.24
B. 9
C. 21
D. 18
(6) Murari purchased an article at Rs. X. He marked up his article by 200% to gain profit. But no one ready to purchase it. So, he provides 25% discount and sold at Rs. 540. Then find the value of X?
मुरारी एक वस्तु को X रुपये में खरीदता है , वह इसे 200% अधिक पर अंकित करता है ,लेकिन कोई भी उसको नहीं खरीदता इसलिए वह इस पर 25% की छूट के साथ 540 रुपये में बेच देता है , तो X का मान ज्ञात कीजिये ?
A. 360
B. 250
C. 300
D. 240
(7) If the difference between C.I. and S.I. for 3rd year is Rs. 332.8 and for 2nd year is Rs. 160, then find the rate of interest compounded annually ?
यदि एक निश्चित धनराशि पर तीसरे वर्ष के C.I. और S.I. का अंतर 332.8 रुपये है और दूसरे वर्ष का अंतर 160 रुपये है , तो ब्याज की दर ज्ञात कीजिये यदि ब्याज वार्षिक संयोजित हो ?
A. 8
B. 10
C. 12
D. 6
(8) If a certain sum of money becomes Rs. 7500 in 3.5 years and Rs. 11250 in 7 years at certain rate of interest at C.I. compounded annually. Then find the principal?
एक निश्चित धनराशि C.I. की एक निश्चित दर से 3.5 वर्षों में 7500 रुपए और 7 वर्षों में 11,250 हो जाती है, तो वह धनराशि ज्ञात कीजिये ?
A. 5500
B. 4500
C. 5000
D. 4000
(9) Rs.2700 becomes Rs.3600 at a certain rate of interest compounded annually in 5 years. Then find the amount at the end of 15th year.
2700 रुपए की राशि , 5 वर्षों में चक्रवृद्धि ब्याज की एक निश्चित दर से 3600 रुपये हो जाती है, तो बताइए की वह धनराशि उसी ब्याज दर से 15 वर्षों में कितने रुपये हो जाएगी ?
A. 6400
B. 6500
C. 4500
D. 6000
(10) A certain sum of money becomes 16000 in 4 years and it becomes Rs.18522 in 7 years. Find the rate of interest, if compounded annually.
एक निश्चित धनराशि 4 वर्षों में 16000 रुपये हो जाती है और 7 वर्षों में यह 18522 रुपये हो जाती है, तो ब्याज की दर ज्ञात कीजिये यदि ब्याज वार्षिक संयोजित हो ?
A. 5%
B. 6%
C. 5.6%
D. 6.7%
Answer Key-
Q-(1) Sol-(3)
Q-(2) Sol-(3)
Q-(3) Sol-(2)
P + Q =40
9
Q + R = 36 360 10
P + Q + R =24
15
Q = (9 + 10) – 15 = 4
Time (Q) = 360/4 = 90
Q-(4) Sol-(1)
Q-(5) Sol-(4)
Q-(6) Sol-(4)
CP (100)-->à SP(225) ß<--MP(300)
200%
225 unit = Rs. 540
100 unit = Rs. 240
Q-(7) Sol-(1)
Q-(8) Sol-(3)
Q-(9) Sol-(1)
Q-(10) Sol-(1)
3year 4year
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU