UPSSSC PET Date 2021 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने ग्रुप सी के हजारों पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) की तिथि घोषित कर दी है। यूपीएसएससी के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार पीईटी-2021 परीक्षा 20 अगस्त 2021, दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।
यूपीएसएसएससी के अनुसार, प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन 20-08-2021 को दो पालियों में कराए जाने को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के प्रवेश पत्रों के बरे में सूचना जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पहली बार भर्ती से पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा आयोजित करा रहा है। अर्हता परीक्षा में शामिल होने वाले ही मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे। आयोग ने अर्हता परीक्षा के लिए 25 मई से 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए हैं। अर्हता परीक्षा में शामिल होने के लिए 2807119 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इनमें से 21 लाख अभ्यर्थियों के फार्म आयोग को मिल चुके हैं। आयोग अब इसके आधार पर अर्हता परीक्षा की तैयारियां कराने में जुट गया है।
अक्तूबर में मुख्य परीक्षा-
आयोग समूह ग के लिए मुख्य परीक्षा अक्तूबर में कराने पर विचार कर रहा है, जिससे विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने से पहले रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
परीक्षा केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग कराने की योजना
आयोग परीक्षा केंद्रों की दो स्तरीय निगरानी की योजना पर काम कर रहा है। पहला, सभी जिलों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया जा सकता है। ये जिलों में उपस्थित रहकर परीक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। दूसरा, पूरी परीक्षा सीसीटीवी के दायरे में हो और परीक्षा कक्षों की मुख्यालय से लाइव निगरानी की जा सके। इसके लिए परीक्षा एजेंसी को जिम्मेदारी देने की योजना है। इसके लिए यहां एक कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU