Dear Readers,
As SSC GD & MTS notification is out and candidates have started their preparation for this exam. Mahendras also has started special quizzes for this examination. This series of quizzes are based on the latest pattern of the SSC GD & MTS examination. Regular practice of the questions included in the quizzes will boost up your preparations and it will be very helpful in scoring good marks in the examination.
Q. 1. A jar contained a mixture of two liquids P and Q in the ratio 5: 2. When 14 litres of the mixture was taken out and 14 litres of liquid Q was poured in to the jar, this ratio becomes 7: 9. The approximate quantity of liquid P contained in the Jar was -
एक जार मिश्रण से भरा हुआ है, जिसमें दो द्रव P और Q का अनुपात 5: 2 है। जब 14 लीटर मिश्रण इससे से निकाला गया और 14 लीटर द्रव Q इसमें डाला गया, यह अनुपात 7: 9 हो जाता है। जार में द्रव P की लगभग मात्रा थी-
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
Q. 2. The Alpha tower casts a shadow 180 m. long at the same time when the Beta tower casts a shadow 140 m long on the ground. If the height of the Beta tower is 70 m., what is the height of the Alpha tower?
अल्फा टावर की छाया की लम्बाई 180 मी. है, जबकि उसी समय पर बीटा टावर की जमीन पर छाया की लम्बाई 140 मी. है। यदि बीटा टावर की ऊँचाई 70 मी. हो, अल्फा टावर की ऊँचाई क्या है?
(A) 80 m. / मी.
(B) 86 m. / मी.
(C) 90 m. / मी.
(D) 96 m. / मी.
Q. 3. 12 men working 8 hours per day complete a piece of work in 27 days .In how many days can 9 men working for 12 hours per day complete the same piece of work?
12 आदमी एक दिन में 8 घंटे काम करके उसे 27 दिनों में पूरा करते है। कितने दिनों में 9 आदमी एक दिन में 12 घंटे काम करके उस काम को पूरा करेगें?
(A) 24
(B) 28
(C) 31
(D) 34
Q. 4. A, B and C invested capitals in the ratio of time period 2: 3: 1 and the ratio of profits obtained by them is 2: 5: 3. What is the ratio of their invested capitals?
A, B और C ने अपनी पूंजी को समय के 2: 3: 1 के अनुपात में निवेश करते हैं और उनके लाभों में अनुपात क्रमशः 2: 5: 3 है । उनके द्वारा निवेश की गयी पूंजी अनुपात क्रमशः क्या है?
(A) 2: 3: 9
(B) 2: 3: 5
(C) 2: 5: 9
(D) 3: 5: 9
Q. 5. The different between the compound interest and simple interest on a certain sum at 6% per annum for 2 years is Rs 232.56. Find the sum.
एक निश्चित धनराशि पर 6% वार्षिक दर से 2 वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अन्तर 232.56 रू. है। धनराशि ज्ञात कीजिए-
(A) Rs. / रु. 67800
(B) Rs. / रु. 64600
(C) Rs. / रु. 74740
(D) Rs. / रु. 55946
Q. 6. A and B are two stations 800 km apart. A train starts from A and moves towards B at 40 km/hr. Another trains from B at the same time and moves towards A at 60 km/hr. How far from A will they cross each other?
A और B दो स्टेशन 800 किमी. दूर है । एक रेलगाड़ी A से B की ओर 40 किमी./घं. से चलती है। दूसरी रेलगाड़ी B से A की ओर 60 किमी./घं से चलती है। A से कितनी दूरी पर वे एक दूसरे को पार करेगी?
(A) 320
(B) 340
(C) 410
(D) 290
Q. 7. A cistern has two pipes connected with it. One can fill it with water in 8 hours and other can empty it in 5 hours. In how many hours will the cistern be emptied if both the pipes are opened together when 3/4 when of the cistern is already full of water?
एक हौज से दो पाइप जुड़े है। एक पाइप इसे 8 घंटों में भर देता है, और दूसरा पाइप 5 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों पाइप एक साथ खोल दिये जाए जबकि हौज 3/4 पहले से ही भरी हो तो हौज कितने घंटों में खाली होगी?
(A) 5
(B) 10
(C) 7
(D) 12
Q. 8 The numbers are arranged in ascending order. If their median is 25, then find the value of x.
संख्याओं को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। यदि उनकी माध्यिका 25 है, तो x का मान ज्ञात कीजिए ।
5, 7, 10, 12, 2x – 8, 2x + 10, 35, 41, 42, 50
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 9
Q. 9. The highest score in an innings in a cricket match was 2/9 of the total and the next highest was 2/9 of the remainder. These scores differed by 8 runs. What was the total score?
एक क्रिकेट मैच में एक पारी में सर्वाधिक रनों का स्कोर कुल स्कोर का 2/9 था और दूसरे नम्बर का सर्वाधिक स्कोर शेष स्कोर का 2/9 था। यदि दोनों स्कोरों का अन्तर 8 रन था तो कुल स्कोर कितना था?
(A) 180
(B) 160
(C) 172
(D) 162
Q. 10. The unit's digit in the product 771 × 663 × 365 is -
771 × 663 × 365 के गुणनफल में इकाई का अंक है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer key:-
1. Sol. (D)
Let the quantities of P and Q in the Jar be 5x litres and 2x litres respectively.
माना जार में P और Q की मात्रा क्रमशः 5x और 2x लीटर है ।
Liquid P in 14 litre/14 लीटर में द्रव P की मात्रा = (5x/7x) × 14 = 10 litre/ लीटर
Liquid Q in 14 litre/14 लीटर में द्रव Q की मात्रा = (2x/7x) × 14 = 4 litre/ लीटर
[(5x – 10)/ {(2x – 4) + 14}] = 7/9
45x – 90 = (14x – 28) + 98
31x = 160
x = 5.16 litre/ लीटर or/या 5 litre/ लीटर
Liquid P in the jar was/ जार में द्रव P था = (5 × 5) = 25 litre/ लीटर
2. Sol. (C)
Let the height of Alpha tower be x meters. / माना अल्फा टावर की ऊँचाई x मीटर है ।
140: 180: : 70 : x
140 × x = 180 × 70
x = (180 × 70)/ 140 = 90 m. / मी.
3. Sol. (A)
Let the number of days be x. / माना दिनों की संख्या x है ।
9 × 12 × x = 12 × 8 × 27
x = (12 × 8 × 27)/ (9 × 12) = 24 days/ दिन
4. Sol. (D)
Required ratio/ अभीष्ट अनुपात = (2/2): (5/3): (3/1) = 3: 5: 9
5. Sol. (B)
Let the sum be Rs. x. / माना धनराशि x रु. है ।
x = 232.56 × (100/6)2
= Rs. / रु. 64600
6. Sol. (A)
Let they meet at a distance of x km from A. / माना वे A से x किलोमीटर की दूरी पर मिलते हैं ।
Time taken by A to cover x km/ A से x किलोमीटर की दूरी तय करने में लिया गया समय = Time
taken by B to cover (800 – x) km/ B से (800 – x) किलोमीटर की दूरी तय करने में लिया गया समय
x/40 = (800 – x)/ 60
60x = 40 (800 – x)
60x = 40 × 800 – 40x
100x = 40 × 800
x = (40 × 800)/ 100 = 320 km/ किमी
7. Sol. (B)
Emptied part in 1 hour, when both pipes are open together/1 घंटे में खाली किया गया भाग,
जब दोनों पाइप एकसाथ कार्य करते हैं = (1/5) – (1/8) = 3/40
3/40 part emptied in 1 hour/ (3/40) भाग खाली किया गया है 1 घंटे में
¾ part will be emptied/ (3/4) भाग खाली किया जाएगा = (40/3) × (3/4) = 10 hours/ घंटे
8. Sol. (C)
25 = 2x – 8 + 2x + 10
4x = 48
x = 12
9. Sol. (D)
Let total score be x. / माना कुल स्कोर x है।
x × (2/9) – [{x – x × (2/9)} × (2/9)] = 8
(2x/9) – (14x/ 81) = 8
18x – 14x = 8 × 81
x = 162
10. Sol. (D)
771 × 663 × 365
= 7(4×17+3) × 6(4×15+3) × 3(4×16+1) = 73 × 63 × 31
= 343 × 216 × 3 = 3×6×3 = 54
Unit's digit/ इकाई का अंक = 4
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU