mahendras

| Join Mahendras Telegram Channel | Like Mahendras Facebook Page | Online Admission | Download Mahendras App

Now Subscribe for Free videos

Subscribe Now

India’s Biggest Drone Show

Mahendra Guru

- India’s biggest drone show was organised in Lucknow as part of Amrit Mahotsav series of events on 1857.On the occasion, Union Minister of state for Culture and External Affairs Meenakshi Lekhi and Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath along with officials of Central and State Governments were present.
- अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत 1857 के प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम की घटनाओं पर लखनऊ में भारत के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय संस्‍कृति एवं विदेश राज्‍य मंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी और उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ केंद्र और राज्‍य सरकार के अधिकारियों के साथ उपस्थित थे।

- The big drone show took place at the Residency, which witnessed the first revolution of 1857 in Lucknow. More than 500 drones took part in this show.
- विशाल ड्रोन शो का आयोजन रेजीडेंसी में किया गया, जो लखनऊ में 1857 की प्रथम क्रांति का साक्षी रही है। इस आयोजन में 500 से ज्‍यादा ड्रोन ने हिस्‍सा लिया।

-The focus - the story of India’s first freedom struggle from 1857 to 1947 presented simultaneously in the sky through music, laser light, acrobatics through 500 drones. इसमें भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम - 1857 से लेकर 1947 तक की गाथा को आसमान में एक साथ 500 ड्रोन के माध्यम से संगीत, लेजर लाइट, कलाबाजियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।

- Around 500 drones were brought from Russia for the show and a special team of drone engineers is camping here. Earlier in 2020, 250 drones had presented a similar show in Mumbai and 100 drones in Prayagraj Kumbh.
-इस ड्रोन शो को दिखाने के लिये रुस से 500 ड्रोन मंगाये गये तथा रुस से ड्रोन इंजीनियरों की विशेष टीम लखनऊ में डेरा डाला। इससे पहले सन 2020 में मुम्बई में 250 ड्रोन का और प्रयागराज कुम्भ में 100 ड्रोन का प्रदर्शन किया गया था।


- Secretary, Union Ministry of Culture, Govind Mohan in a statement said “We have always tried to raise the bar with each event being curated under Amrit Mahotsav. These events not only help us reflect on our glorious legacy but also help reach out to people especially the youth of today in ways that are in sync with their new ways of thinking.” He also mentioned that so far since the start of Azadi Ka Amrit Mahotsav in March more than 13,000 programmes have been held making it one of the largest commemoration initiatives anywhere in the world.
- केंद्रीय संस्‍कृति मंत्रालय में सचिव गोविंद मोहन ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा, “आज़ादी का अमृत महोत्‍सव’के अंतर्गत आयोजित होने वाले प्रत्‍येक कार्यक्रम के साथहमने सदैव इनका स्‍तर बढ़ाने का प्रयास किया है। ये आयोजन न केवल हमारी गौरवशाली विरासत के बारे में चिंतन करने में सहायता करते हैं, बल्कि जनता तक पहुंच बनाने, विशेषकर आज के नौजवानों की नई सोच के साथ तालमेल बैठाते हुए उन तक पहुंच बनाने में भी हमारी सहायता करते हैं।” उन्‍होंने इस बात का भी उल्‍लेख किया कि इस साल मार्च में ‘आज़ादी का अमृत महोत्‍सव’ शुरु होने के बाद से अब तक 13,000 से ज्‍यादा कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, जो इसे विश्‍व का सबसे विशाल स्‍मरणोत्‍सव बनाते हैं।

- All programs under AKAM are guided by a whole of government approach that brings together multiple stakeholders within and outside the Government, working towards a common goal. The initiatives are constantly supported by digital outreach, and planned with element of janbhagidari to make it a ‘people’s initiative’.
- आज़ादी का अमृत महोत्‍सव’ के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम समग्र सरकार के दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित हैं, जो एक समान लक्ष्‍य की दिशा में कार्य कर रहे सरकार के भीतर और बाहर के विविध हितधारकों को एक साथ लाते हैं। सभी पहलों को डिजिटल आउटरीच का निरंतर सहयोग प्राप्‍त हो रहा है और इनकी योजना जनभागीदारी के साथ बनाई गई है, ताकि इसे ‘जनता की पहल’ बनाया जा सके।

0 comments:

Post a Comment

MAHENDRA GURU

Copyright © 2023 www.mahendraguru.com All Right Reserved by Mahendra Educational Pvt . Ltd.