Dear Readers,
Mahendras has started special quizzes for IBPS |RBI | NABARD & SBI Exam so that you can practice more and more to crack the examination. This IBPS & SBI Exam special quiz series will mold your preparations in the right direction and the regular practice of these quizzes will be really very helpful in scoring good marks in the Examination. Here we are providing you the important question of reasoning ability for the for the the IBPS |RBI | NABARD & SBI Exam.
Q-(1-5) Each of these questions consists of a question followed by informations in three statements. You have to study the question and the statements and decide that information in which of the statement(s) is/are necessary to answer the question.
नीचे प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद तीन कथनों में जानकारी दी गई है। आप प्रश्नो और कथनों का अध्ययन कीजिए और यह तय कीजिये कि कौनसा/से कथनों में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है/हैं।
(1) Find the length of train -
Statement I: Pawan crosses the platform walking at 9 km/h in 60 seconds
Statement II: Train moving at 45 km/h crosses a signal pole in 12 seconds.
Statement III: Train crosses the platform moving at 36 km/hr in 30 seconds.
(1) Any two
(2) II or I and III
(3) I and III
(4) All three together
(5) None of these
रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात कीजिये -
कथन I: पवन 9 किमी / घंटा की चाल से चलते हुए एक प्लातेफ़ोर्म को 60 सेकंड में पार करता है ।
कथन II: ट्रेन 45 किमी / घंटा से चलते हुए 12 सेकंड में एक रेलवे सिग्नल को पार करती है ।
कथन III: ट्रेन 30 सेकंड में 36 किमी / घंटा की चाल से चलते हुए प्लेटफार्म को पार करती है ।
(1) कोई भी दो
(2) II या I तथा III
(3) I तथा III
(4) तीनो एक साथ
(5) तीनो एक साथ
(2) Find the area of a rectangular park-
Statement I: Cost of fencing around park at 28 Rs/mtr is Rs 4704.
Statement II: Its length is 33.33% more than its width.
Statement III: Diagonal of park is 60 meter.
(1) Any two
(2) II and I or III
(3) I and II together
(4) II and III together
(5) None of these
एक आयताकार पार्क का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये -
कथन I: पार्क के आसपास बाड़ लगाने की लागत 28 रुपये / मीटर की दर से 4704 रु है ।
कथन II: इसकी लंबाई इसकी चौड़ाई से 33.33% अधिक है ।
कथन III: उद्यान का विकर्ण 60 मीटर है ।
(1) कोई भी दो
(2) II तथा I या III
(3) I तथा II एक साथ
(4) II तथा III एक साथ
(5) इनमे से कोई नहीं
(3) Find the share of B in partnership with A,B and C-
Statement I: Ratio of their investment is 12:7:10.
Statement II: B joined 8 months after C.
Statement III: A started the business with an investment of Rs 52800.
A,B तथा C की भागीदारी में B का हिस्सा ज्ञात कीजिये -
कथन I: A,B तथा C के निवेश का अनुपात 12:7:10 है ।
कथन II: B ने C के 8 माह पश्चात निवेश किया ।
कथन III: A ने 52800 रुपये के निवेश के साथ व्यापार प्रारम्भ किया ।
(1) I तथा II एक साथ
(2) II तथा III एक साथ
(3) कोई भी दो
(4) तीनो एक साथ पर्याप्त नहीं हैं
(5) तीनो एक साथ पर्याप्त हैं
(4) Find in how many days total work will get completed if three persons Ranjeet,Seema and Abhay were involved in work ?
Statement I: Ratio of work of Ranjeet , Seema and Ranjeet is 6:5:4 and Ranjeet worked only for one day..
Statement II: Ranjeet working alone would have completed the whole work in 30 days..
Statement III:Seema working alone will take 6 days more to complete the whole work as compared Ranjeet.
(1) I and II or III
(2) II or I and III
(3) II and III together
(4) Any two
(5) None of these
यदि तीन व्यक्ति रंजीत , सीमा और अभय काम में शामिल थे तो पूरा कार्य कितने दिनों में पूरा हो जायेगा ?
कथन I: रंजीत, सीमा और अभय के कार्य का अनुपात 6: 5: 4 है और रंजीत केवल एक दिन के लिए काम करता है ।
कथन II: रंजीत अकेले कार्य करने पर पूरे कार्य को 30 दिनों में पूरा कर लेता ।
कथन III: सीमा रंजीत की तुलना में पूरे काम को अकेले पूरा करने में 6 दिन अधिक समय लेगी ।
(1) I तथा II या III
(2) II या I तथा III
(3) II तथा III एक साथ
(4) को भी दो
(5) इनमे से कोई नहीं
(5) Find the average age of 30 students studying in class 5th-
Statement I: Ratio of boys and girls in class is 3:2 and difference of total sum age of boys and total sum age of girls is 36 years.
Statement II: Average age of girls in class is 11 years and 6 months.
Statement III: If 10 new students join the class with an average age of 14 years the new average age of class will increase by 1 year.
(1) Only I
(2) Only III
(3) I and III
(4) All three together
(5) None of these
5 वीं कक्षा में पढ़ने वाले 30 छात्रों की औसत आयु ज्ञात कीजिये -
कथन I: कक्षा में लड़कों और लड़कियों का अनुपात 3: 2 है तथा लड़के और लड़कियों की कुल आयु के योग का अंतर 36 वर्ष है ।
कथन II: कक्षा में लड़कियों की औसत आयु 11 वर्ष तथा 6 माह है ।
कथन III: यदि 14 वर्ष की औसत आयु वाले 10 नए छात्र कक्षा में शामिल हो जाते हैं तो कक्षा की नई औसत आयु 1 वर्ष बढ़ जाती ।
(1) केवल I
(2) केवल III
(3) I तथा III
(4) तीनो एक साथ
(5) इनमे से कोई नहीं
(6) 3 men and 7 women can do a job in 5 days, while 4 men and 6 women can do it in 4 days. The number of days required for a group of 10 women working together at the same rate as before, to finish the same job is-
3 पुरूष तथा 7 स्त्रियाँ एक कार्य 5 दिनों में कर सकते हैं। जबकि 4 पुरूष तथा 6 स्त्रियाँ उसी को 4 दिनों में कर सकते हैं। तद्नुसार 10 स्त्रियों के एक समूह को उसी गति से वह कार्य पूरा होने में कितने दिन लगेंगे?
(1) 15
(2) 20
(3) 18
(4) 25
(5) None of these
(7) 2 men and 1 woman can complete a piece of work in 14 days,while 4 women and 2 men can do the same work in 8 days. if a man gets Rs.225 per day, what should be the wages per day of a woman?
2 आदमी और 1 महिला किसी कार्य को 14 दिनों में पूरा कर सकती है जबकि 4 महिलाएं और 2 आदमी इसी कार्य को 14 दिन में पूरा कर सकते है | यदि एक व्यक्ति को 225 रु.प्रति दिन प्राप्त होते है तो एक महिला को प्रति दिन कितने रु. प्राप्त होंगे?
(1) 120
(2) 125
(3) 150
(4) 175
(5) None of these
(8) A piece of string is 40 cm long .It is cut into three pieces.The longest piece is 3 times as long as the middle sized and the shortest piece is 23 cm shorter than the longest piece .find the length of shortest piece(in cm)
एक 40 सेमी लम्बाई का रस्सी का टुकड़ा है |इसे तीन भागों में काटा जाता है .|सबसे अधिक लम्बाई का टुकड़ा मध्यमान लम्बाई के टुकड़े का तीन गुना है और सबसे छोटे टुकड़े की लम्बाई सबसे बड़े टुकड़े से 23 सेमी कम है |सबसे छोटे टुकड़े की लम्बाई ज्ञात कीजिए|
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 5
(5) None of these
(9) Rahul bought 3 pens ,5 pencils and 7 erasers. Mukesh bought 5 pens 10 pencils and 14 erasers for an amount which was half more than Rahul had paid. What percent of total amount paid by Rahul for the pens ?
राहुल ने 3 पेन 5पेन्सिल और 7 रबड़ खरीदी |मुकेश ने 5 पेन 10 पेन्सिल और 14 रबड़ खरीदी जिसकी कीमत राहुल के द्वारा अदा किये गए पैसों से 50% अधिक है |राहुल के द्वारा एक पेन के लिए दिए गए पैसे कुल अदायगी का कितना % है ?
(1) 37.5%
(2) 22.5%
(3) 60%
(4) 50%
(5) None of these
(10) Ajesh has a certain average for 9 innings. In the tenth inning, he scores 100 runs thereby increasing his average by 8 runs, his new average is-
अजेश का 9 पारी के लिए औसत कुछ है। दसवीं पारी में, वह 100 रन बनाता है जिससे उसका औसत 8 रन बढ़ जाता है, उसका नया औसत है-
(1) 24
(2) 28
(3) 32
(4) 27
(5) None of these
Answer Key-
Q-(1) Sol-(2)
II or I and III together are sufficient
II या I तथा III एक साथ पर्याप्त हैं
Q-(2) Sol-(3)
I and II together are sufficient
I तथा II एक साथ पर्याप्त हैं
Q-(3) Sol-(4)
All 3 together are not sufficient
तीनो एक साथ पर्याप्त नहीं हैं
Q-(4) Sol-(1)
I and II or III are sufficient
I तथा II या III पर्याप्त हैं
Q-(5) Sol-(2)
Only III is sufficient
केवल III पर्याप्त है
Q-(6) Sol-(2)
(3M+7W)×5 = (4M+6W)×4
15M + 35W = 16M + 24W
11W = M
Q-(7) Sol-(3)
(2 m +1 w) ×14 =(4 w + 2 m)×8
28m+14w=32w+16m
2M = 3W
SO ratio M : W = 2 : 3
Women will get = 2/3 ×225 = Rs.150
Q-(8) Sol-(2)
let the largest piece be 3x, then middle and shortest piece would be x and (3x-23).
or 3x+x+(3x-23)=40
x=9 so shortest piece=3×9-23=4 cm
Q-(9) Sol-(4)
Let cost of 3 pens+5 pencils+7 erasers=100....................(1)
Then cost of 5pens+10 pencils+14 erasers=150...................(2)
Multiply by 2 in equation (1) and solving with equation (2)
Cost 0f 1pen=50
Hence % cost of pens paid by Rahul is =50%
Q-(10) Sol-(2)
Let average of 9 innings = x
According to the Question-
Sum of 9 innings = 9 x
Sum of 10 innings = x + 8
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU