Dear Readers,
Banking Awareness has been an important part of various competitive exams, so we are here with a series of Banking Awareness Quiz on a daily basis on our platform. Follow the quiz daily to improve your banking awareness.
1. Damodaran committee is related to which one of the following?
01. Computerization in banks
02. Micro financing
03. Priority sector lending
04. Customer services
05. Capital account convertibility.
दामोदरन समिति, निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है ?
01. बैंकों के कम्प्यूटरीकरण
02. सूक्ष्म वित्त
03. प्राथमिक क्षेत्र ऋण
04. बैंकों में ग्राहक सेवा
05. पूंजी खाता परिवर्तनीयता
Ans: 4
Expl:Damodaran committee is related with customer service in banks.
Expl:दामोदरन समिति बैंकों में ग्राहक सेवा से सम्बन्धित है।
2. A banking ombudsman will not entertain credit card complaints which are more than ___ old?
01. 3 months
02. 6 months
03. 9 months
04. 12 months
05. None of these
बैंकिंग लोकपाल.......से पुरानी, क्रेडिट कार्ड शिकायतों को नहीं देखता है।
01. 3 माह
02. 6 माह
03. 9 माह
04. 12 माह
05. इनमें से कोई नहीं
Ans: 4
Expl:Banking Ombudsman will not entertain credit card complaints older than 12 months.
Expl:बैकिंग लोकपाल 12 माह से पुरानी क्रेडिट कार्ड की शिकायतों की सुनवाई नहीं करता है।
3. The term "round tripping" in case of FDI is related to which among the following?
01. Use of FDI funds out of country
02. Coming back of Domestic money as FDI
03. Sending back of Domestic money as FDI
04. Repatriation of FDI made abroad
05. None of these
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के सम्बंध में पद ‘राउन्ड ट्रिपिंग’ निम्न में से किससे संबंधित है ?
01. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की निधियों का देश से बाहर प्रयोग।
02. घरेलू मुद्रा का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रूप में वापस आना।
03. घरेलू मुद्रा को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के रूप में वापस भेजना।
04. विदेशों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का देश प्रत्यावर्तन
05. इनमें से कोई नहीं
Ans: 2
Expl:Round-tripping is the process where funds are returned after being transferred to an entity, shell company, financial instruments, location, or a person that have lower regulatory standards giving the impression that the funds have derived from a clean source.
Expl:राउंड-ट्रिपिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी संस्था, मुखौटा कंपनी, वित्तीय साधनों, स्थान, या किसी ऐसे व्यक्ति को हस्तांतरित किए जाने के बाद धन वापस किया जाता है, जिसके नियामक मानक कम होते हैं, जिससे यह आभास होता है कि धन एक स्वच्छ स्रोत से प्राप्त हुआ है। और इस प्रकार एक राउंड ट्रिप पूरी करना।
4. Which among the following regulates the opening of bank accounts overseas by Indian residents & for out ward or in word remission of funds through authorized channels?
01. RBI
02. Ministry of external Affairs
03. Minister of finance
04. Ministry of overseas Indians
05. None of these
अधिकृत मार्गों से धन के वाह्य व आंतरिक सम्प्रेषण हेतु भारतीय नागरिकों का विदेशों में खाता खोलने का नियमन निम्न में से कौन करता है ?
01. आर.बी.आई.
02. विदेश मंत्रालय
03. वित्त मंत्रालय
04. विदेशी भारतीय मंत्रालय
05. इनमें से कोई नहीं
Ans: 1
Expl:RBI regulates the opening of bank accounts overseas by Indian residents & for out ward or in word remission of funds through authorized channels.
Expl:RBI भारतीय निवासियों द्वारा विदेशों में बैंक खाते खोलने और अधिकृत चैनलों के माध्यम से या बाहरी रूप से धन की छूट के लिए नियंत्रित करता है।
5. Reserve bank of India is in the process of introducing which among the following to protect banks against possible adverse effort from the activities of their non- banking financial subsidiaries?
01. Financial holding company
02. Bank holding company
03. Bureau of credit union
04. Financial institutions examination cell
05. None of these
बैंकों को उनकी सहायक गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों की गतिविधियों के कुप्रभावों से बचने के लिये आरबीआई निम्न में से किसका प्रारम्भ करने की प्रक्रिया में है ?
01. वित्तीय धारक कम्पनी
02. बैंक धारक कम्पनी
03. ब्यूरो ऑफ क्रेडिट यूनियन
04. वित्तीय संस्थान परीक्षण प्रकोष्ठ
05. इनमें से कोई नहीं
Ans: 1
Expl:Reserve bank of India is in the process of introducing financial holding company to protect banks against possible adverse effort from the activities of their non- banking financial subsidiaries.
Expl:भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों को उनकी गैर-बैंकिंग वित्तीय सहायक कंपनियों की गतिविधियों से संभावित प्रतिकूल प्रयासों से बचाने के लिए वित्तीय होल्डिंग कंपनी शुरू की है।
6. The “Social Security Group Insurance Scheme" has been replaced with which among the following schemes?
01. Janashree Bima Yojna
02. Shiksha Sahayog Yojna
03. Aam Admi Bima Yojna
04. Social Assistance Programme
05. None of these
‘सामाजिक सुरक्षा सामूहिक बीमा योजना’ को निम्न में से किस योजना ने प्रतिस्थापित किया है ?
01. जनश्री बीमा योजना
02. शिक्षा सहयोग योजना
03. आम आदमी बीमा योजना
04. सामाजिक सहायता कार्यक्रम
05. इनमें से कोई नहीं
Ans: 1
Jana Shree Bima Yojana was launched on 10 August 2000.The scheme has replaced Social Security Group Insurance scheme and Rural Group Life Insurance scheme.
जन श्री बीमा योजना 10 अगस्त 2000 की प्रारम्भ की गई थी । इसने सामाजिक सहायता सामूहिक बीमा योजना तथा ग्रामीण सामूहिक जीवन बीमा योजना को प्रतिस्थापित किया है।
7. Which among the following would result in the fall in assets prices?
01. Decrease in interest rate
02. High liquidity in the economy
03. RBI allows more banks to play
04. Low liquidity in the economy
05. All are true
निम्न में से किसके परिणाम स्वरूप आस्ति मूल्यों में गिरावट आयेगी ?
01. ब्याज दर में कमी
02. अर्थव्यवस्था में उच्च तरलता
03. आरबीआई द्वारा अधिक बैंकों को भागीदारी की अनुमति देने से
04. अर्थव्यवस्था में निम्न तरलता
05. सभी सत्य हैं
Ans: 4
Expl:Low liquidity in the economy would result in the fall in assets prices.
Expl:अर्थव्यवस्था में कम तरलता के परिणामस्वरूप संपत्ति की कीमतों में गिरावट आएगी।
8. Which among the following is the biggest Borrower in India?
01. India government
02. RBI
03. India railways
04. State government
05. None of these
निम्नलिखित में से कौन भारत का सबसे बड़ा उधारकर्ता है ?
01. भारत सरकार
02. आरबीआई
03. भारतीय रेलवे
04. राज्य सरकार
05. इनमें से कोई नही
Ans: 1
Expl:Indian government is the biggest borrower in India and its prime lender is RBI.
Expl:भारत सरकार भारत में सबसे बड़ी कर्जदार है और इसका प्रमुख ऋणदाता आरबीआई है।
9. Consider the following?
(A) Auto loan
(B) Home loan
(C) Personal loan
(D) Infrastructure project financing.
Which among the above can lead to a problem called “Asset Liability Mismatch" or ALM. For a medium sized bank?
01. Only A, B & C
02. Only B & D
03. Only A & C
04. Only C & D
05. None of these
9. निम्न पर विचार कीजिये-
(A) ऑटो ऋण
(B) गृह ऋण
(C) व्यक्तिगत ऋण
(D) अवसंरचना परियोजना वित्तीयन
उपरोक्त में से कौन सा/से, एक मध्यम आकार के बैंक के लिये ‘‘परिसम्पत्ति-देयता असंतुलन’’ या ALM की समस्या उत्पन्न कर सकता है।
01. केवल A, B और C
02. केवल B और D
03. केवल A और C
04. केवल C और D
05. इनमें से कोई नहीं
Ans: 2
Expl:ALM is the practice of managing risks that arise due to mismatches between the assets & liabilities of the bank.
Expl:आस्ति देयता असंतुलन अतः जोखिम प्रबंधनो की एक तकनीकि है जो बैंक की परिस्म्पत्तियों और देयताओं के असंतुलन से उत्पन्न होती है।
10. Which among the following is the designated body to carry out the KYC compliance procedure for mutual fund investor in India?
01. SEBI
02. RBI
03. CDSL ventures limited
04. Central depository services India limited
05. None of these
भारत में म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिये, भारत में निम्न में से कौन सा निकाय, अपने ग्राहक को जानिए (KYC) प्रक्रिया के अनुपालन के लिये चिन्हित है ?
01. सेबी
02. आरबीआई
03. सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड
04. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड
05. इनमें से कोई नहीं
Ans: 3
Expl:CVL is the designated body to carry out the KYC compliance procedure for mutual fund investors.
Expl:सीवीएल म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी अनुपालन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नामित निकाय है।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU