Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission(UPSSSC) has invited Online Applications from the candidates who are eligible for filling up 8085 posts of Lekhpal job in Uttar Pradesh. The official UPSSC Lekhpal notification has been released on Jan 05, 2022.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पिकप भवन, तृतीय तल, गोमतीनगर,
लखनऊ-226010 संख्या-29/03/कम्प्यूटर अनुभाग (बारह)/2022/01-परीक्षा/2022
___ लखनऊ : दिनांक : 25 जुलाई, 2022 आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0 प0/2021)/02 के अंतर्गत राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों पर चयन हेतु मुख्य परीक्षा प्रदेश के 12 जनपदों यथा- आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज व वाराणसी में दिनांक 31/07/2022 (रविवार) को 10.00 A.M. से 12.00 P.M. तक आयोजित की जाएगी।
प्रश्नगत परीक्षा से संबन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि वे उक्त परीक्षा हेतु अपने प्रवेश पत्र दिनांक 25-07-2022 से आयोग की बेवसाइट upsssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह प्रवेश पत्र में अंकित निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें एवं प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। महत्वपूर्ण नोट- शुल्क जमा करने के उपरान्त ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगा।
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU