Dear Readers,
Q. 1. While selling a watch, a shopkeeper gives a discount of 15%. If he gives a discount of 20%, he earns Rs.51 less as profit. What is the original price of the watch?
एक घड़ी को बेचने पर दुकानदार 15% की छूट देता है। यदि वह 20% की छूट दे तो लाभ में 51 रू. कम पाता है तो घड़ी का प्रारम्भिक मूल्य क्या है ?
(A) Rs./रु.920
(B) Rs./रु.985
(C) Rs./रु.1125
(D) Rs./रु.1020
Q. 2. The difference between 63% of a number and 45% of the same number is 342. What is 78% of that number?
किसी संख्या के 63% और उसी संख्या का 45% का अन्तर 342 है। उसी संख्या का 78% क्या है?
(A) 1342
(B) 1482
(C) 1558
(D) 1670
Q. 3. The average of 5 consecutive even numbers A, B, C, D and E is 106. What is the product of B and D?
5 लगातार सम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 106 है तो B और D का गुणनफल क्या है?
(A) 11440
(B) 11024
(C) 10608
(D) 11232
Q. 4. A train covers a distance in 50 min. if it runs at a speed of 48 km. /hr. on average. The speed at which the train must run to reduce the time to 30 min. will be -
यदि एक रेलगाड़ी 48 किमी. /घं. की औसत चाल से चले तो यह एक निश्चित दूरी 50 मिनट में तय करती है। यही दूरी 30 मिनट में तय करने के लिए रेलगाड़ी की चाल क्या होगी?
(A) 55 km. /hr. (किमी. /घंटा)
(B) 60 km. /hr. (किमी. /घंटा)
(C) 75 km. /hr. (किमी. /घंटा)
(D) 80 km. /hr. (किमी. /घंटा)
Q. 5. The sum of the HCF and LCM of two numbers is 680, and the LCM is 84 times the HCF. If one of the numbers is 56, the other is -
दो संख्याओं का म.स.प. और ल.स.प. का योग 680 है तथा ल.स.प., म.स.प. का 84 गुना है। यदि एक संख्या 56 है, तो दूसरी है-
(A) 84
(B) 12
(C) 8
(D) 96
Q. 6. A sum of money is divided among A, B, C and D in the ratio of 3: 5: 9: 13, respectively. If the share of C is Rs. 2412 more than the share of A, then what is the total amount of money of B and D together?
एक धनराशि को A, B, C और D में क्रमशः 3 : 5 : 9 : 13 में बांटा गया। यदि C का हिस्सा, A के हिस्से से 2412 रू. अधिक है तो B और D की कुल धनराशि कितनी है ?
(A) Rs. /रु. 4422
(B) Rs. /रु. 7236
(C) Rs. /रु.6030
(D) Rs. /रु.4824
Q. 7. Ms Pooja invests 13% of her monthly salary, i.e., Rs. 8554, in Mediclaim Policies. Later she invests 23% of her monthly salary on Child Education Policies. Also, she invests another 8% of her monthly salary on Mutual Funds. What is the total annual amount invested by Ms Pooja?
श्रीमती पूजा अपने मासिक वेतन का 13% अर्थात 8554 रू. मेडिक्लेम पोलिसी पर निवेश करती है, बाद में अपने मासिक वेतन का 23% शिशु शिक्षा पोलिसी पर निवेश करती है और अपने मासिक का 8% म्यूचुअल फन्ड में निवेश करती है तो श्रीमती पूजा के द्वारा वार्षिक निवेश कितना किया गया ?
(A) Rs. /रु.28952
(B) Rs. /रु.43428
(C) Rs. /रु.347424
(D) Rs. /रु.173712
Q. 8. If 21 is added to a number, it becomes 7, less than thrice of the number. Then the number is?
यदि किसी संख्या में 21 को जोड़ा जाए, तो वह अपनी तिगुनी संख्या से 7 कम हो जाती है। तद्नुसार वह संख्या कितनी है?
(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 19
Q. 9. Two men, A and B, started a job in which A was thrice as good as B and therefore took 60 days less than B to finish the job. How many days will they take to finish the job if they start working together?
A तथा B दो व्यक्तियों ने एक कार्य आरंभ किया। उनमें A, B की तुलना में तीन गुना बेहतर था, अतः उसने B की तुलना में 60 दिन कम में कार्य पूरा कर दिया । तद्नुसार यदि वे दोनों एक साथ वह काम आरंभ करते, तो उन्हें उसे पूरा करने में कितने दिन लगते?
(A) 15 days
(B) 20 days
(C) 22 (1/2) days
(D) 25 days
Q. 10. A dealer offered a machine for sale for Rs. 27,500, but even if he had charged 10% less, he would have made a profit of 10%. The actual cost of the machine is?
एक व्यापारी ने एक मशीन, बिक्री के लिए 27,500 में प्रस्तावित की है। लेकिन यदि वह उस पर 10% कम कीमत वसूल करे, तो भी उसे 10% का लाभ मिल जाएगा। तद्नुसार, उस मशीन का वास्तविक लागत - मूल्य कितना है?
(A) Rs. /रु. 22000
(B) Rs. /रु. 24500
(C) Rs. /रु. 22500
(D) Rs. /रु. 22275
Answer key:-
1. Sol. (D)
एक घड़ी को बेचने पर दुकानदार 15% की छूट देता है। यदि वह 20% की छूट दे तो लाभ में 51 रू. कम पाता है तो घड़ी का प्रारम्भिक मूल्य क्या है ?
(A) Rs./रु.920
(B) Rs./रु.985
(C) Rs./रु.1125
(D) Rs./रु.1020
Q. 2. The difference between 63% of a number and 45% of the same number is 342. What is 78% of that number?
किसी संख्या के 63% और उसी संख्या का 45% का अन्तर 342 है। उसी संख्या का 78% क्या है?
(A) 1342
(B) 1482
(C) 1558
(D) 1670
Q. 3. The average of 5 consecutive even numbers A, B, C, D and E is 106. What is the product of B and D?
5 लगातार सम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 106 है तो B और D का गुणनफल क्या है?
(A) 11440
(B) 11024
(C) 10608
(D) 11232
Q. 4. A train covers a distance in 50 min. if it runs at a speed of 48 km. /hr. on average. The speed at which the train must run to reduce the time to 30 min. will be -
यदि एक रेलगाड़ी 48 किमी. /घं. की औसत चाल से चले तो यह एक निश्चित दूरी 50 मिनट में तय करती है। यही दूरी 30 मिनट में तय करने के लिए रेलगाड़ी की चाल क्या होगी?
(A) 55 km. /hr. (किमी. /घंटा)
(B) 60 km. /hr. (किमी. /घंटा)
(C) 75 km. /hr. (किमी. /घंटा)
(D) 80 km. /hr. (किमी. /घंटा)
Q. 5. The sum of the HCF and LCM of two numbers is 680, and the LCM is 84 times the HCF. If one of the numbers is 56, the other is -
दो संख्याओं का म.स.प. और ल.स.प. का योग 680 है तथा ल.स.प., म.स.प. का 84 गुना है। यदि एक संख्या 56 है, तो दूसरी है-
(A) 84
(B) 12
(C) 8
(D) 96
Q. 6. A sum of money is divided among A, B, C and D in the ratio of 3: 5: 9: 13, respectively. If the share of C is Rs. 2412 more than the share of A, then what is the total amount of money of B and D together?
एक धनराशि को A, B, C और D में क्रमशः 3 : 5 : 9 : 13 में बांटा गया। यदि C का हिस्सा, A के हिस्से से 2412 रू. अधिक है तो B और D की कुल धनराशि कितनी है ?
(A) Rs. /रु. 4422
(B) Rs. /रु. 7236
(C) Rs. /रु.6030
(D) Rs. /रु.4824
Q. 7. Ms Pooja invests 13% of her monthly salary, i.e., Rs. 8554, in Mediclaim Policies. Later she invests 23% of her monthly salary on Child Education Policies. Also, she invests another 8% of her monthly salary on Mutual Funds. What is the total annual amount invested by Ms Pooja?
श्रीमती पूजा अपने मासिक वेतन का 13% अर्थात 8554 रू. मेडिक्लेम पोलिसी पर निवेश करती है, बाद में अपने मासिक वेतन का 23% शिशु शिक्षा पोलिसी पर निवेश करती है और अपने मासिक का 8% म्यूचुअल फन्ड में निवेश करती है तो श्रीमती पूजा के द्वारा वार्षिक निवेश कितना किया गया ?
(A) Rs. /रु.28952
(B) Rs. /रु.43428
(C) Rs. /रु.347424
(D) Rs. /रु.173712
Q. 8. If 21 is added to a number, it becomes 7, less than thrice of the number. Then the number is?
यदि किसी संख्या में 21 को जोड़ा जाए, तो वह अपनी तिगुनी संख्या से 7 कम हो जाती है। तद्नुसार वह संख्या कितनी है?
(A) 14
(B) 16
(C) 18
(D) 19
Q. 9. Two men, A and B, started a job in which A was thrice as good as B and therefore took 60 days less than B to finish the job. How many days will they take to finish the job if they start working together?
A तथा B दो व्यक्तियों ने एक कार्य आरंभ किया। उनमें A, B की तुलना में तीन गुना बेहतर था, अतः उसने B की तुलना में 60 दिन कम में कार्य पूरा कर दिया । तद्नुसार यदि वे दोनों एक साथ वह काम आरंभ करते, तो उन्हें उसे पूरा करने में कितने दिन लगते?
(A) 15 days
(B) 20 days
(C) 22 (1/2) days
(D) 25 days
Q. 10. A dealer offered a machine for sale for Rs. 27,500, but even if he had charged 10% less, he would have made a profit of 10%. The actual cost of the machine is?
एक व्यापारी ने एक मशीन, बिक्री के लिए 27,500 में प्रस्तावित की है। लेकिन यदि वह उस पर 10% कम कीमत वसूल करे, तो भी उसे 10% का लाभ मिल जाएगा। तद्नुसार, उस मशीन का वास्तविक लागत - मूल्य कितना है?
(A) Rs. /रु. 22000
(B) Rs. /रु. 24500
(C) Rs. /रु. 22500
(D) Rs. /रु. 22275
Answer key:-
1. Sol. (D)
2. Sol. (B)
3. Sol. (D)
4. Sol. (D)
5. Sol. (D)
6. Sol. (B)
7. Sol. (C)
8. Sol. (A)
9. Sol. (C)
10. Sol. (C)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU