(1) A and B are partners in a business. A contributes 1/3 of the capital for 15 months, and B received 1/3 of the profit; find for how long B's money was used?
A और B का व्यापार में साझेदार हैं। A ने कुल पूंजी का 1/3 भाग 15 महीने के लिए लगाया। यदि B को लाभ का 1/3 भाग मिलता है, तो B ने पूंजी कितने समय के लिए निवेश किया?
(A) 15 Months / माह
(B) 18 Months / माह
(C) 20 Months / माह
(D) 12 Months / माह
(2) Naimish takes twice as much time as Arun and thrice as much as Deepak. If they all work together and finish the work in 2 days. Find how many days Deepak can alone finish the work?
नैमिष अरुण से दुगना समय और दीपक से तीन गुना समय लेता हैं कार्य पूरा करने में | यदि ये तीनो एक साथ कार्य करें तो कार्य 2 दिन में समाप्त हो जाता हैं |ज्ञात कीजिये दीपक अकेले ये कार्य कितने दिनों में पूरा केर सकता हैं ?
(A) 6
(B) 4
(C) 12
(D) 8
(3) At the foot of a mountain, the elevation of its vertex is 45o. After ascending 4 km towards the mountain upon an incline of 30o, the elevation changes to 60o. The height of the mountain is (√3=1.732)
एक पर्वत के पाद से उसके शीर्ष का उन्नयन कोण 45o | पर्वत पर 30oकोण पर 4 किमी ऊपर चलने पर उन्नयन कोण 60o हो जाता हैं | पर्वत की ऊंचाई ज्ञात कीजिये? (√3=1.732)
(A) 5464 m / 5464 मी
(B) 5000 m / 5000 मी
(C) 3464 m / 3464 मी
(D) 6474 m / 6474 मी
(4) In a triangle ABC, the sides BC are extended up to D. Such that CD=AC, if ∠BAD=109o and ∠ACB=72o, then the value of ∠ABC is-
एक त्रिभुज ABC में भुजा BC को D तक बढ़ाया जाता है और CD=AC है और ∠BAD=109o और ∠ACB=72o है तो ∠ABC का मान है-
(A) 35o
(B) 60o
(C) 40o
(D) 45o
(5) If / यदि 12+22+32+...+202=2870, then / तो 22+42+62+...+402=?
(A) 5740
(B) 8610
(C) 11480
(D) 28400
(6) In a rhombus ABCD, which of the following statements is true?
किसी समचतुर्भुज ABCD में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) AC2 + BD2 = AB2
(B) AC2+ BD2 = 2AB2
(C) AC2 + BD2 = 3AB2
(D) AC2 + BD2 = 4AB2
(7) A shopkeeper sells the goods at 44% loss on cost price but uses 30% less weight. What is his percentage profit or loss?
एक बेईमान दुकानदार अपना सामान 44% क्रय मूल्य की हानि पर बेचता है। परन्तु वह 30% कम वजन वाले मापक का प्रयोग करता है। उसका लाभ/हानि का क्या प्रतिशत है?
(A) 20% Profit / लाभ
(B) 25% Profit/ लाभ
(C) 22% loss/ लाभ
(D) 20% loss / लाभ
(8) The area of a circle is increased by 22 cm2 when its radius is increased by 1 cm. Find the original radius of the circle?
एक वृत का क्षेत्रफल 22 सेमी2 बढ़ जाता है जब इसकी त्रिज्या को 1 सेमी बढ़ाया जाता है तो इसकी वास्तविक त्रिज्या ज्ञात कीजिये?
(A) 7 cm/सेमी
(B) 9 cm/सेमी
(C) 3 cm/सेमी
(D) 5 cm/सेमी
(9) A triangle is formed by the x-axis and the lines 2x+y=4 and x-y+1=0 as three sides. Taking the sides along the x-axis as the base, find the area of the triangle(in unit 2)?
एक त्रिभुज की तीन भुजाये रेखा 2x+y=4 , x-y+1=0 और x- अक्ष हैं , यदि x- अक्ष इसका आधार हैं तो इसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये (इकाई 2में ) ?
(A) 3
(B) 4
(C) 4.5
(D) 9
(10) Two chords, PQ and RS of a circle whose centre is O, Meet at point T and ∠POR = 60o,∠QOS = 50o, then the value ∠QTS is-
केन्द्र "O" वाले वृत्त की दो जीवाएँ PQ एंव RS एक दूसरे को T पर मिलती है , एवं ∠POR = 60o,∠QOS = 50o तो ∠QTS का मान है -
(A) 55o
(B) 45o
(C) 75o
(D) 90o
Answer Key-
1-Sol-(A)
2-Sol-(B)
3-Sol-(A)
4-Sol-(A)
5-Sol-(C)
6-Sol-(D)
7-Sol-(D)
8-Sol-(C)
9-Sol-(C)
10-Sol-(A)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU