Q-1 Find the sum of all prime numbers between 10 and 90.
10 से लेकर 90 तक के सभी अभाज्य संख्याओ का योग ज्ञात कीजिये ।
A. 774
B. 844
C. 944
D. 1064
Q-2 In an election between two candidates A and B, A got 48% votes and lose by 100 votes. Find the total number of votes?
किसी चुनाव में दो में से एक व्यक्ति को 48 % वोट मिले और वह 100 वोट से हार गया, उस चुनाव में कितने वोट पड़े थे?
A. 2400
B. 2600
C. 2800
D. 2500
Q-3 24 workers can do a piece of work in 18 days working 7 hours in a day. In how many hours working in a day 36 workers will do double of the same work in 14 days.
24 व्यक्ति 7 घंटे प्रतिदिन काम करके 18 दिन में एक कार्य पूरा करते हैं | 36 व्यक्ति कितने घंटे प्रतिदिन काम करके उसी काम का दोगुना कार्य 14 दिन में पूरा कर लेंगे?
A. 10 hours/ घंटे
B. 14 hours/ घंटे
C. 8 hours/ घंटे
D. 12 hours/ घंटे
Q-4 What sum will amount to 4000 Rs. after 3 years and Rs.10000 after 6 years at compound interest?
कौन सी धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर तीन वर्ष बाद 4000 रु तथा छः वर्ष बाद 10000 रु हो जायेगी ?
A. Rs.1600
B. Rs.1500
C. Rs.1800
D. Rs.1200
Q-5 A man can row two third of whole distance against the stream in same time in which he covered whole distance with the stream. If the speed of the stream is 2 km/hr. Then find the speed of the boat.
एक आदमी धारा के विपरीत कुल दूरी के दो - तिहाई भाग को तय करने में उतना ही समय लता है जितना कि धारा के सापेक्ष कुल दूरी को तय करने में लेता है | यदि धारा की चाल 2 किमी /घंटा है | नाव की चाल ज्ञात कीजिये |
A. 10 km/hr. / किमी /घंटा
B. 16 km/hr. / किमी /घंटा
C. 8 km/hr. / किमी /घंटा
D. 12 km/hr. / किमी /घंटा
Q-6 If a car moved at 11/13 of its usual speed then it reaches at a particular place in 26 hours. If it moves with its usual speed then how much time will saved?
यदि एक कार अपनी स्वयं की चाल के 11/13 चाल से चलकर किसी स्थान पर 26 घंटे में पहुँचती है | यदि वह स्वयं की वास्तविक चाल से चले तो कितने समय की बचत होगी ?
A. 6 hours/ घंटे
B. 4 hours/ घंटे
C. 8 hours/ घंटे
D. 10 hours/ घंटे
Q-7 Three fifth of a number is equal to 70% of another number. What is the ratio between the first number and the second number respectively?
एक संख्या का 3/5 एक दूसरी संख्या के 70% के बराबर है।पहली संख्या और दूसरी संख्या के मध्य क्रमशः क्या अनुपात है?
A. 7 : 6
B. 7 : 8
C. 3 : 4
D. 4 : 7
Q-8 A, B and C invests their amounts in the ratio 12 : 9 : 2 in a partnership. If the ratio of the time of their investments is 1 : 2 : 3. Find the ratio between their profits?
A, B और C किसी साझेदारी में 12 : 9 : 2 के अनुपात में अपनी राशि लगाते हैं। यदि उनके द्वारा लगाई गयी धनराशियों के समयों में अनुपात 1 : 2 : 3 है, तो उनके द्वारा प्राप्त लाभों का अनुपात ज्ञात कीजिये?
A. 1 : 2 : 3
B. 3 : 2 : 1
C. 2 : 3 : 1
D. 2 : 2 : 3
Q-9 At a particular instant the length of the shadow of 1.5 m tall boy is 1.3m. At the same instant the length of the shadow of a house is 7.8 m, what is the height of the house?
किसी समय पर 1.5 मी ऊंचाई के एक लड़के की परछाई की लम्बाई 1.3 मी है। इसी समय पर भवन की परछाई 7.8 मी है। भवन की ऊंचाई कितनी है ?
A. 8 m. / मी.
B. 9.1 m. / मी.
C. 9 m. / मी.
D. 10.1 m. / मी.
Q-10 The average annual income of 30 persons is 140000. A person whose annual income is 160000 left them and a new person comes in place of him. If the average annual income now is 142000 then what is the annual income of the new person?
30 व्यक्तियों की औसत वार्षिक आय 140000 रु है। एक व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 160000 रु है, उन्हें छोड़कर चला जाता है और नया व्यक्ति उसके स्थान पर आ जाता है। यदि अब उनकी औसत वार्षिक आय 142000 है तो नए व्यक्ति की वार्षिक आय कितनी है?
A. Rs. / रु.122000
B. Rs. / रु.115000
C. Rs. / रु.222000
D. Rs. / रु.220000
Answer:-
Q-1(3)
Q-2(4)
Q-3(4)
Q-4(1)
Q-5(1)
Q-6(2)
Q-7(1)
Q-8(3)
Q-9(3)
Q-10(4)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU