1-Rs. 6000 is divided between A, B and C so that A receives 1/3 as much as B and C together receive and B receives 2/3 as much as A and C together receive. Then the share of C is :
रू. 3000 को A, B और C में इस प्रकार विभाजित किया गया कि A, को B व C के कुल हिस्से का 1/3 व B को A और C के कुल हिस्से का 2/3 प्राप्त होता है। तब C का हिस्सा ज्ञात करें।
(1) Rs. 1200
(2) Rs. 1525
(3) Rs. 1625
(4) Rs. 2100
2-An amount was lent for one year at the rate of 18% per annum compounding annually, Had the compounding been done half yearly, the interest would have increased by 324. What was the amount (in Rs.) lent?
एक धनराशि को 1 वर्ष के लिए 18 प्रतिशत प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से उधार दिया गया। चक्र ब्याज अर्द्धवार्षिक होने पर ब्याज 324 रू बढ़ जाता है। उधार दी गई धनराशि (रू. में) क्या थी?
(1) 32000
(2) 36000
(3) 40000
(4) 72000
3-The height of the right pyramid whose area of the base is 30 m^2 and volume is 500 m^2 is
30 मी^2 आधार तथा 500 मी^3 आयतन वाले पिरामिड की ऊँचाई ज्ञात करों?
(1) 50 m
(2) 40 m
(3) 60 m
(4) 20 m
4-In a 100 mt race ,kamal defeats bimal by 5 sec ,if the speed of kamal is 18 km/hr ,then the speed of bimal ?
100 मीटर की दौड़ में कमल ने विमल को 5 सेकंड से हराया , अगर कमल की स्पीड 18 किमी/घंटा है , तो विमल की गति ज्ञात करे ?
(1)15.4
(2) 14.5
(3) 14.4
(4) 14
5-(1^2 + 2^2+3^2+…….+10^2) = ?
(1) 330
(2) 345
(3) 365
(4) 385
6-The total number of digits used in numbering the pages of a book having 366 pages is :
366 पृष्ठों वाली पुस्तक के पृष्ठों की संख्या में प्रयुक्त अंकों की कुल संख्या है:
(1) 732
(2) 990
(3) 1198
(4) 1335
7-The number of perfect square number between 50 and 1000 is –
50 और 1000 के बीच सही वर्ग संख्या की संख्या है -
(1) 21
(2) 22
(3) 23
(4) 24
Q-8 A, B and C started a business with investment in the ratio 5 : 6 : 8 respectively. After one year C withdrew 50% of his capital and A increased his capital by 60% of his investment. After two years in what ratio should the earned profit be distributed among A, B and C respectively ?
A, B और C एक व्यापार में क्रमशः 5 : 6 : 8 के अनुपात में निवेश करके एक व्यापार प्रारम्भ किया। एक वर्ष बाद C ने अपनी पूंजी का 50% निकाल लिया तथा A ने अपनी पूंजी का 60% और लगा दिया। दो वर्ष बाद इनका लाभ किस अनुपात में विभाजित होगा ?
A. 12 : 12 : 11
B. 13 : 12 : 12
C. 8 : 4 : 13
D. 1 : 2 : 12
Q-9 The cost price of an article is 64% of marked price. The gain percentage after allowing a discount of 12% on the marked price is-
एक वस्तु का क्रय मूल्य अंकित मूल्य का 64% है, उसमें 12% की छूट देने के बाद के लाभ प्रतिशत है-
A. 20%
B. 25%
C. 37.5%
D. 10%
Q-10 How many litres of water must be evaporated from 20 litres solution of 3% salt to get a 5% salt in a solution ?
3% नमक वाले 20 लीटर विलयन से कितने लीटर पानी वाष्पित हो जाये की विलयन में 5% नमक हो जाए ?
A. 8 litres
B. 4 litres
C. 6 litres
D. 12 litres
ANSWER:-
Q-1(2)
Q-2(2)
Q-3(1)
Q-4(3)
Q-5(4)
Q-6(2)
Q-7(2)
Q-8(2)
Q-9(3)
Q-10(1)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU