(1) How much percent above the cost price should a shopkeeper mark his goods so that after allowing a discount of 20% on the marked price, he gains 40%?
एक दुकानदार एक वस्तु के अंकित मूल्य मे कितने प्रतिशत की वृद्धि कर दे कि 20% की छूट देने पर भी उसे 40% का लाभ प्राप्त हो?
(A) 60 %
(B) 55 %
(C) 75 %
(D) 65 %
(2) The product of Taimur's age 7 years ago with his age 2 years later is 52. Then his present age is-
7 वर्ष पहले तैमूर की आयु का उसकी 2 वर्ष बाद की आयु से गुणनफल 52 है। तो तैमूर की वर्तमान आयु क्या है?
(A) 10 years
(B) 11 years
(C) 12 years
(D) 15 years
(3) (2277 ÷ 23) + (1950 ÷ 26) – (1053 ÷ 13) = ?
(A) 92
(B) 93
(C) 94
(D) 95
(4) The average height of the students in a class of 10 is 105 cm. If 20 more students with an average height of 120 cm join the class, what will be the average height of all the students?
एक कक्षा में 10 छात्रों की औसत ऊंचाई 105 सेमी. है। यदि 20 छात्र और 120 सेमी. औसत ऊंचाई के साथ जुड़ जाते है तो सभी छात्रों की औसत ऊंचाई क्या होगी?
(A) 115 cm.
(B) 110 cm.
(C) 112 cm.
(D) 114 cm.
(5) A person purchased 3 oranges for Rs. 5 and sold them at the rate of 2 for Rs. 4. His profit is-
एक आदमी ने 5 रू. में 3 संतरे खरीदे और उसको 4 रू. में 2 के भाव से बेच दिये तो उसका लाभ है-
(A) 10 %
(B) 15 %
(C) 20 %
(D) 25 %
(6) A sells an article to B at a profit of 5% and B sells it to C at a loss of 5%. If C pays Rs. 23.94 for it, what did it cost A?
A एक वस्तु B को 5% लाभ पर बेचता है और B इसे C को 5% हानि पर बेचता है। यदि C इसके लिए 23.94 रू. भुगतान करता है। तो A के लिये कीमत क्या है?
(A) Rs. 20
(B) Rs. 22
(C) Rs. 24
(D) Rs. 26
(7) Naveen travelled a distance by car at 60 km/hr. for 35 minutes. He further travelled by bus at 40 km/hr. for another 35 minutes. Find the average speed for the whole journey.
नवीन एक दूरी करने से 60 किमी. /घंटा की दर से 35 मिनट में तय करता है। वह और दूरी बस के द्वारा 40 किमी./घंटा की दर से दूसरे 35 मिनट में तय करता है। तो सम्पूर्ण यात्रा की औसत चाल ज्ञात कीजिए-
(A) 35 km/hr.
(B) 40 km/hr.
(C) 45 km/hr.
(D) 50 km/hr.
.(8) The single discount which is equivalent to successive discounts 20%, 25%, 30% is –
20%, 25%, और 30% की दर पर दी गयी क्रमिक छूट, एक एकल कितने प्रतिशत छूट के बराबर है -
(A) 45%
(B) 75%
(C) 65%
(D) 58%
(9) 20 liters of a mixture contains milk and water in the ratio 5 : 3. If 4 litres of his mixture is replaced by 4 litres of milk, then the ratio of milk and water in the new mixture is:
20 ली. मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 5 : 3 है। यदि 4 ली. मिश्रण को 4 ली. दूध से परिवर्तित किया जाता है तो नए मिश्रण में दूध और पानी का नया अनुपात क्या हैः
(A) 2: 3
(B) 4: 3
(C) 5: 3
(D) 7: 3
(10) Raju lends a sum of Rs. 6,000 to Krishna at the rate of 10% p.a. compounded annually. Find the amount to be paid by Krishna to Raju at the end of 2 years.
राजू कृष्णा को 6,000 की धनराशि 10% चक्रवृद्धि ब्याज की दर से उधार देता है। तो दो वर्ष के अन्त में कृष्णा ने राजू को कितने रू. दिये।
(A) Rs. 1660
(B) Rs. 1420
(C) Rs. 1200
(D) Rs. 1260
Answer Key-
Q-(1) Sol. (C)
Q-(2) Sol. (B)
Q-(3) Sol. (B)
Q-(4) Sol. (A)
Q-(5) Sol. (C)
Q-(6) Sol. (B)
Q-(7) Sol. (D)
Q-(8) Sol. (D)
Q-(9) Sol. (D)
Q-(10) Sol. (D)
0 comments:
Post a Comment
MAHENDRA GURU